मनीला, तीन दिसंबर (एपी) दक्षिणी फिलीपीन में तेज भूकंप आने के कारण एक महिला की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण सुनामी की चेतावनी जारी किए जाने के बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर भागे, जिसकी वजह से सड़कों पर जाम लग गया और लोगों ने ऊपरी इलाकों का रुख किया।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि शनिवार रात में आये इस भूकंप की तीव्रता 7.6 थी और इसका केंद्र 32 किलोमीटर की गहराई में था।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने पहले कहा कि उसे दक्षिणी फिलीपीन और इंडोनेशिया, पलाऊ और मलेशिया के कुछ हिस्सों में सुनामी आने की आशंका है, लेकिन बाद में इसने सुनामी की चेतावनी को वापस ले लिया।
यूएसजीएस के मुताबिक, रविवार को हिनुआटान नगरपालिका के पूरब में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र 56 किलोमीटर की गहराई में था लेकिन सुनामी का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया। फिलीपीन की भूकंप विज्ञान एजेंसी ने इसे भूकंप के बाद का प्रभाव बताया।
जापान में अधिकारियों ने शनिवार देर रात समूचे तटीय इलाके सहित ओकिनावा प्रान्त के विभिन्न हिस्सों से लोगों को निकालने का आदेश जारी किया, जिसकी वजह से हजारों लोग प्रभावित हुए।
फिलीपीन के दावाओ डेल नॉर्ट प्रांत के टैगम शहर के आपदा-शमन प्रमुख शील्डन इसिडोरो ने बताया कि भूकंप के कारण शहर में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि भूकंप की वजह से महिला के घर के पड़ोस में 15 फीट की एक दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में आकर महिला की मौत हो गई और उनके पति एवं बेटी घायल हो गई।
भाषा जितेंद्र राजकुमार