पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मोर्टार का गोला फटने से दो बच्चों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मोर्टार का गोला फटने से दो बच्चों की मौत

  •  
  • Publish Date - December 11, 2025 / 02:17 PM IST,
    Updated On - December 11, 2025 / 02:17 PM IST

पेशावर, 11 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में एक मदरसे के अंदर मोर्टार का गोला फटने से दो बच्चों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

घटना बुधवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी वजीरिस्तान जिले की मीरली तहसील के एसूरी इलाके में हुई।

कुछ छात्र शेर मोहम्मद कोट गांव में स्थित मदरसा शम्स-उल-कुरान के बाहर मिले एक लावारिस मोर्टार गोले को मदरसा ले आए, जो बाद में फट गया।

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार, बच्चों ने उस विस्फोटक को खिलौना समझ लिया और उससे खेलने लगे तभी उसमें विस्फोट हो गया।

विस्फोट में दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 अन्य घायल हो गए।

घायलों को इलाज के लिए बन्नू और आसपास के इलाकों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि यह बम मदरसे के पास कैसे पहुंचा।

भाषा सुरभि गोला

गोला