मेलबर्न, 22 जनवरी (एपी) न्यूजीलैंड में बृहस्पतिवार को भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में एक मकान और कैपिंग स्थल मलबे में दब गए, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि आपातकालीन दल के सदस्य मलबे में दबे अन्य लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि भूस्खलन की पहली घटना न्यूजीलैंड के उत्तरी द्वीप पर स्थानीय समयानुसार सुबह करीब चार बजकर 50 मिनट पर हुई और मलबा वेलकम बे समुदाय के एक घर के ऊपर गिरा।
आपातकालीन प्रबंधन मंत्री मार्क मिशेल ने बताया कि दो लोग घर से निकलने में कामयाब रहे और अंदर फंसे दो लोगों के शव घंटों बाद बरामद किए गए।
अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद माउंट माउंगानुई के तल पर भी सुबह के समय ही भूस्खलन की आपात जानकारी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि मलबा बीचसाइड हॉलिडे पार्क पर गिरा, जो एक विलुप्त ज्वालामुखी के नाम पर बसे शहर में स्थित है। तस्वीरों में वाहन, ट्रैवल ट्रेलर और एक सुविधा केंद्र मलबे के नीचे दबे हुए दिखाई दे रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक टिम एंडरसन ने कहा कि लापता लोगों की संख्या ‘एक अंक’ में है।
मिशेल ने बताया कि बृहस्पतिवार देर शाम तक माउंट माउंगानुई के मलबे से कोई भी जीवित व्यक्ति या शव बरामद नहीं हुआ था। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को तलाशने के लिए खोजी कुत्तों का इस्तेमाल किया जा रहा है।
पुलिस के एक बयान के अनुसार, उत्तरी द्वीप के बड़े हिस्से में भारी बारिश के कारण बुधवार सुबह बाढ़ के पानी में एक व्यक्ति बह गया है।
न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लक्सन ने प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों से आग्रह किया कि वे भीषण परिस्थितियों के दौरान स्थानीय अधिकारियों के सुरक्षा परामर्श का अनुपालन करें।
एपी धीरज वैभव
वैभव