वेस्ट बैंक में आत्मसमर्पण के बाद दो फलस्तीनी पुरुषों की हत्या का आरोप

वेस्ट बैंक में आत्मसमर्पण के बाद दो फलस्तीनी पुरुषों की हत्या का आरोप

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 10:17 AM IST

यरूशलम, 28 अक्टूबर (भाषा) इजराइल के कब्जे वाले पश्चिमी तट पर इजराइली सैनिकों ने बृहस्पतिवार को दो फलस्तीनी पुरुषों को कथित तौर पर आत्मसमर्पण की पेशकश करने के बाद भी गोली मार दी। फलस्तीनियों ने इन मौतों को ‘हत्या’ करार दिया है। इजरायली सेना ने बृहस्पतिवार को दो फलस्तीनी पुरुषों की मौत के मामले में जांच शुरू करने की घोषणा की।

मिस्र के टीवी चैनल अल-गद द्वारा दिखाए गए वीडियो (जिसमें आवाज नहीं है) में पुरुषों को सैनिकों के सामने जमीन पर देखा गया। उन्हें एक गैराज के प्रवेश द्वार पर जाने का आदेश दिया गया।

दोनों पुरुषों ने यह दिखाने के लिए अपनी कमीज ऊपर उठाई कि उनके पास विस्फोटक या बड़े हथियार नहीं हैं और एक व्यक्ति हाथ ऊपर करके आगे बढ़ा।

जब वे जमीन पर थे और सैनिकों से घिरे थे, तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी और पुरुष नीचे गिर गए, जिनकी जान स्पष्ट रूप से जा चुकी थी। कम से कम एक सैनिक को गोली चलाते हुए देखा गया।

फलस्तीनी अधिकारियों ने मारे गए पुरुषों की पहचान अल-मुंतसिर अब्दुल्ला (26) और यूसुफ असासा (37) के रूप में की है और बताया है कि इजराइल ने उनके शवों को अपने कब्जे में ले लिया है।

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि मारे गए दोनों पुरुष उत्तरी शहर जेनिन में वांछित उग्रवादी थे। सेना के अनुसार, उन्होंने सैनिकों पर विस्फोटक फेंके और गोलीबारी भी की थी।

यह घटना तब सामने आई है जब इजराइल पश्चिमी तट पर अपना आक्रामक अभियान संचालित कर रहा है। गाजा में युद्धविराम लागू होने के बीच, इजराइल को कई मोर्चों पर संघर्ष करना पड़ रहा है। बृहस्पतिवार को इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में संदिग्ध हिजबुल्लाह ठिकानों पर फिर हवाई हमले किए, जिससे गाजा युद्धविराम के प्रभावित होने की चिंता बढ़ गई है।

एपी

सुमित वैभव

वैभव