स्कूल के बाहर दो छात्रों को मारी गोली, एक की मौके पर मौत, वारदात से सनसनी

अमेरिका में एक स्कूल के बाहर दो छात्रों को गोली मारी गयी, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - February 2, 2022 / 08:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

रिचफील्ड (अमेरिका), अमेरिका के मिनियापोलिस उपनगर में एक स्कूल के बाहर बुधवार को दो छात्रों को गोली मार दी गयी जिनमें से एक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ें: इंदौर पहुंचे AIMIM के नेता वारिस पठान, युवक ने मुंह पर पोत दी कालिख, जानिए वजह?

रिचफील्ड पुलिस प्रमुख जे हेन्थोर्ने ने बताया कि साउथ एजुकेशन सेंटर के बाहर दोपहर करीब 12 बजकर सात मिनट पर छात्रों को गोली मारी गयी। एक छात्र को गंभीर हालत में एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संदिग्ध घटनास्थल से फरार हो गए और पुलिस इलाके की तलाशी ले रही है।

यह भी पढ़ें: बैल की मौत पर ना सिर्फ मुंडन कराया, बल्कि मृत्यु भोज आयोजित कर 4 हजार लोगों को खिलाया खाना

 उन्होंने कहा, ‘‘रिचफील्ड शहर में यह दुखद दिन है।’’

साउथ एजुकेशन सेंटर की वेबसाइट के अनुसार, इस स्कूल में करीब 200 छात्र पढ़ते हैं। डिस्ट्रिक्ट 287 की अधीक्षक सांद्रा लेवान्दोव्स्की ने बताया कि छात्रों को स्कूल के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप गोली मारी गयी।

यह भी पढ़ें: देवास दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम कमलनाथ, किया ‘घर चलो घर-घर चलो अभियान’ की शुरुआत