ब्रिटेन के संचार नियामक ने रूस समर्थित प्रसारक 'आरटी' का लाइसेंस रद्द किया |

ब्रिटेन के संचार नियामक ने रूस समर्थित प्रसारक ‘आरटी’ का लाइसेंस रद्द किया

ब्रिटेन के संचार नियामक ने रूस समर्थित प्रसारक 'आरटी' का लाइसेंस रद्द किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : March 18, 2022/3:01 pm IST

लंदन, 18 मार्च (एपी) ब्रिटेन के संचार नियामक ने यूक्रेन युद्ध की कवरेज की जांच के बीच रूस समर्थित प्रसारक ‘आरटी’ का लाइसेंस रद्द कर दिया है।

नियामक ‘ऑफकॉम’ ने एक बयान में कहा कि उसे आरटी का लाइसेंस ब्रिटिश प्रसारण लाइसेंस के नियमों के मद्देनजर उचित एवं उपयुक्त नहीं जान पड़ता।

नियामक ने यूक्रेन में जारी रूस के हमले से संबंधित आरटी की खबरों की कवरेज से जुड़ी निष्पक्षता जांच के बाद यह कदम उठाया है।

नियामक ने कहा, ”हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि मौजूदा परिस्थितियों में आरटी के एक जिम्मदार प्रसारक होने को लेकर हम संतुष्ट नहीं हो सकते। इसलिए, ऑफकॉम तत्काल प्रभाव से आरटी का लाइसेंस रद्द कर रहा है।”

एपी शफीक देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)