ब्रिटेन की सरकार ने क्रिसमस से पहले नयी पाबंदियां लगाने से किया इनकार

ब्रिटेन की सरकार ने क्रिसमस से पहले नयी पाबंदियां लगाने से किया इनकार

ब्रिटेन की सरकार ने क्रिसमस से पहले नयी पाबंदियां लगाने से किया इनकार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: December 23, 2021 6:46 pm IST

लंदन,23 दिसंबर (एपी) ब्रिटेन की सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह क्रिसमस तक कोविड-19 से जुड़ी नयी पाबंदियां नहीं लगाएगी और ओमीक्रोन स्वरूप की गंभीरता पर शुरूआती अध्ययनों को उत्साहजनक बताया।

स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा कि अध्ययनों से पता चलता है कि कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप की तुलना में ओमीक्रोन से संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने की कम संभावना है जो कि एक उत्साजनक खबर है। लेकिन उन्होंने कहा कि अब तक यह बहुत स्पष्ट नहीं है कि यह खतरा कितना घटा है।

ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी बृहस्पतिवार देर शाम ओमीक्रोन पर नये आंकड़े प्रकाशित करने वाली है।

 ⁠

यह इंपीरियल कॉलेज लंदन और स्कॉटिश अनुसंधानकर्ताओं के अध्ययन पर आधारित है। इन दो अध्ययनों में यह पाया गया था कि ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत डेल्टा स्वरूप के मरीजों की तुलना में 20 से 68 प्रतिशत के बीच है।

दक्षिण अफ्रीका के आंकड़ों में भी यह पाया गया है कि ओमीक्रोन वहां काफी हल्की बीमारी वाला हो सकता है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस संक्रमण फैलाने में अब ओमीक्रोन प्रबल है। देश में कोविड-19 के मामले एक हफ्ते में करीब 60 प्रतिशत तक बढ़ गये।

जाविद ने कहा, ‘‘सावधान रहने के बावजूद, जैसा कि हम सभी हैं, लोगों को अपने परिवार और मित्रों के साथ क्रिसमस का आनंद लेना चाहिए-बेशक सावधान रहें।’’

एपी सुभाष उमा

उमा


लेखक के बारे में