कीव : Ukraine attacked Russia रूसी घेराबंदी का शिकार मारियुपोल शहर में आपात सहायता और निकासी काफिले को लेकर रूस के हस्तक्षेप की वजह से शुक्रवार को भी संशय की स्थिति बनी रही। वहीं, रूस के अधिकारियों ने यूक्रेन पर आरोप लगाया है कि बंदूको से लैस उसके हेलीकॉप्टर दोनों देशों की सीमा पर उड़ान भर रहे हैं और उसके तेल डिपो पर हमला कर रहे हैं। रूस के ब्रेलगोरोड इलाके के गवर्नर ने आरोप लगाया है कि कथित हवाई हमले में कई जगहों पर आग लग गई है और दो लोग घायल हुए हैं।
Read more : एक हफ्ते लॉकडाउन के, सख्त पाबंदी के चलते दाने-दाने को मोहताज हुए लोग, घर से निकलने पर भी पाबंदी
Ukraine attacked Russia क्रेमलिन (रूसी सरकार के मुख्यालय) के प्रवक्ता ने कहा कि रूस के क्षेत्र में यह कार्रवाई रूस और यूक्रेन के बीच वीडियो कांफ्रेंस के जरिये शुक्रवार को बहाल हुई वार्ता को कमतर कर सकती है। प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर यह ऐसा नहीं है जो वार्ता को जारी रखने के लिए सहज माहौल बनाता हो।’’ उन्होंने यह टिप्पणी हमले से यूक्रेन में युद्ध तेज होने की आशंका को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में की।
Read more : आम आदमी को एक और बड़ा झटका, अब रसोई गैस भी हुई महंगी, इतने रुपए बढ़े PNG गैस के दाम
हालांकि, अबतक इस दावे की पुष्टि नहीं हो सकी है कि यूक्रेन के हेलीकॉप्टर ने बेलगोरोड में तेल डिपो और कई कारोबारों को निशाना बनाया। रूस ने बताया कि पहले भी यूक्रेन की ओर से गोलाबारी की गई है। इस बीच,वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे व्लादिमीर मेदिंस्की ने सोशल मीडिया पर लिखा की क्रीमिया प्रायद्वीप पर नियंत्रण कायम रखने और अपने क्षेत्र का विस्तार पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी इलाकों तक करने के रुख में ‘बदलाव नहीं’’आया है। रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति (आईसीआरसी) ने कहा कि मारियुपोल तक आपात सहायता पहुंचाने और आम लोगों को सुरक्षित निकालने की जटिल रणनीति पर अब भी काम किया जा रहा है जहां पर हफ्तों से लोग गोलाबारी की वजह से फंसे हुए हैं व पानी, खाना और दवाओं की कमी है।
आईसीआरसी के प्रवक्ता इवान वॉटसन ने शुक्रवार को जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र को स्थिति की जानकारी देते हुए बताया, ‘‘ मारियुपोल के लोग जिस भयावह दौर से गुजर रहे हैं उसे बताने के लिए हमारे पास विशेषण नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘स्थिति भयावह है और खराब हो रही है। अब मानवीय सहायता अनिवार्य है ताकि लोग वहां से बाहर निकल सके और उन्हें सहायता पहुंचाई जा सके।’’