यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बढ़ते तनाव के बीच पुतिन को बातचीत का प्रस्ताव दिया

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बढ़ते तनाव के बीच पुतिन को बातचीत का प्रस्ताव दिया

  •  
  • Publish Date - February 20, 2022 / 10:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

Ukraine’s president offers talks to Putin : मॉस्को, 19 फरवरी (एपी) यूक्रेन-रूस तनाव के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने शनिवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बैठक करके संकट का हल निकालने का प्रस्ताव दिया।

जेलेंस्की ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में कहा, ”मैं नहीं जानता कि रूस के राष्ट्रपति क्या चाहते हैं। इसलिये, मैं उन्हें मुलाकात का प्रस्ताव देता हूं।”

जेलेंस्की ने कहा कि रूस बातचीत के लिये स्थान का चयन कर सकता है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा, ”संकट के शांतिपूर्ण समाधान के लिये यूक्रेन केवल कूटनीति के रास्ते पर चलता रहेगा।”

जेलेंस्की के इस प्रस्ताव पर रूस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

एपी जोहेब अमित

अमित