लॉस एंजिलिस। अमेरिका के कैलिफॉर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने एक दिव्यांगता अधिकार अधिवक्ता को न्यायाधीश नियुक्त किया है और वह न्यायाधीश बनने वाली समलैंगिक समुदाय की दूसरी व्यक्ति होंगी।
<<*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*>>
पुनर्वास विभाग की मुख्य उप निदेशक एंडी म्यूड्रिक (58) सैक्रेमैंटो काउंटी सुपीरियर अदालत में अपनी सेवाएं देंगी। इससे पहले साल 2010 में एलमेडा सुपीरियर कोर्ट की न्यायाधीश विक्टोरिया कोलाकोस्की पहली समलैंगिक न्यायाधीश बनी थीं।
यह भी पढ़ें: वीडियो कॉल के दौरान कपड़े उतारकर रईसजादों को ऐसे फंसातीं है हसिनाएं, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो