अमेरिकी विशेषज्ञ ने आधार का हवाला देते हुए लोगों की डिजिटल पहचान स्थापित करने की अनुशंसा की

अमेरिकी विशेषज्ञ ने आधार का हवाला देते हुए लोगों की डिजिटल पहचान स्थापित करने की अनुशंसा की

  •  
  • Publish Date - July 20, 2021 / 06:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

(ललित के झा)

वाशिंगटन, 20 जुलाई (भाषा) अमेरिकी विशेषज्ञ ने भारत में आधार प्रणाली के अनुभव का हवाला देते हुए सांसदों को सिफारिश की है कि अमेरिका एक ऐसी डिजिटल पहचान प्रणाली तैयार करे जो समावेशी हो और ज्यादातर लोगों के लिए काम करे।

नोट्रेडेम विश्वविद्यालय में नोट्रेडेम-आईबीएम टेक्नोलॉजी एथिक्स लैब की संस्थापक निदेशक प्रो एलिजाबेथ रेनेरिस ने कांग्रेस की कृत्रिम बुद्धिमत्ता की उपसमिति की बैठक में यह अनुशंसा की।

रेनेरिस ने कहा, ”हमें एक ऐसी प्रणाली तैयार करने की आवश्यकता है जो वास्तव में समावेशी हो और अधिकांश लोगों के लिए काम करे।’

सांसदों के सवालों के जवाब में, रेनेरिस ने भारत में आधार प्रणाली के कार्यान्वयन के अनुभव का उल्लेख किया।

उन्होंने कहा, ‘हमें इस तरह से डिजिटल आईडी सिस्टम और बुनियादी ढांचे के निर्माण से बचना चाहिए जो सरकारी निगरानी का विस्तार करे, जैसा कि भारत या चीन में राष्ट्रीय पहचान प्रणाली के तहत किया जाता है।’

भाषा जोहेब रंजन

रंजन