US Presidential Election 2024 : निक्की हेली राष्ट्रपति पद उम्मीदवार की दौड़ से होंगी बाहर, डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता के आगे खुद को नहीं कर पाईं साबित

US Presidential Election 2024: निक्की हेली रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दावेदारी बुधवार को छोड़ देंगी।

  •  
  • Publish Date - March 6, 2024 / 05:55 PM IST,
    Updated On - March 6, 2024 / 06:29 PM IST

US Presidential Election 2024

US Presidential Election 2024 ; नई दिल्ली। साउथ कैरोलिना की पूर्व गवर्नर निक्की हेली रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दावेदारी बुधवार को छोड़ देंगी और उन्होंने यह निर्णय ‘सुपर ट्यूजडे’ को कई राज्यों की पार्टी प्राइमरी में हार के बाद लिया है। हेली के फैसले से अवगत लोगों ने यह जानकारी दी।

read more : Shaitan Advance Booking : दर्शकों को डराने आ रही है ‘शैतान’, रिलीज से पहले ही जोरदार हुई Advance Booking, बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल 

भारतीय मूल की हेली के इस फैसले के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में एकमात्र प्रमुख उम्मीदवार रह जाएंगे। हेली के फैसले की जानकारी रखने वाले तीन लोगों ने बुधवार की सुबह औपचारिक घोषणा से पहले पुष्टि की कि हेली राष्ट्रपति पद चुनाव की दौड़ से हट जाएंगी। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत हेली तब ट्रंप की पहली मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में उभरी जब फरवरी 2023 में उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनावी दौड़ में शामिल होने की घोषणा की।

 

बता दें कि निक्की हेली ने वर्मोंट में रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप पर जीत हासिल कर सभी को हैरान किया। हेली को 49.9 फीसदी और पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 45.8 मत प्राप्त हुए। ट्रंप हालांकि अन्य राज्यों के प्राइमरी चुनावों में बढ़त बनाने में कामयाब रहे, जिससे रिपल्बिकन की ओर से दावेदारों में वह सबसे आगे हो गए। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की दावेदारी हासिल करने के लिए दोनों उम्मीदवारों को 1215 डेलीगेट्स की जरूरत है। इनमें से ट्रंप के खाते में 893 और हेली के खाते में सिर्फ 66 डेलीगेट्स हैं।

 

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp