रूस के सहयोगी बेलारूस पर लगाए गए कुछ प्रतिबंधों को हटाएंगे : अमेरिका

रूस के सहयोगी बेलारूस पर लगाए गए कुछ प्रतिबंधों को हटाएंगे : अमेरिका

  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 07:03 PM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 07:03 PM IST

विलीनियस (लिथुआनिया), 13 दिसंबर (एपी)अमेरिका ने रूस के सहयोगी बेलारूस के निरंकुश शासक के साथ संबंधों में सुधार का संकेत देते हुए यूरोपीय देश के पोटाश पर लगी रोक को हटाने की घोषणा की।

बेलारूस के लिए अमेरिकी विशेष दूत जॉन कोएल ने शुक्रवार और शनिवार को बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में देश के तानाशाही करने वाले नेता अलेक्जेंडर लुकाशेंको से बातचीत की।

रूस का करीबी सहयोगी बेलारूस कई वर्षों से पश्चिमी देशों के अलगाव और प्रतिबंधों का सामना कर रहा है। लुकाशेंको ने तीन दशकों से अधिक समय तक 95 लाख की आबादी वाले इस देश पर कठोर शासन किया है। मानवाधिकारों का दमन और 2022 में यूक्रेन पर आक्रमण में रूस को अपने क्षेत्र का उपयोग करने की अनुमति देने के लिए पश्चिमी देशों ने उसपर कई प्रतिबंध लगाए थे।

बेलारूस की सरकारी समाचार एजेंसी बेल्टा ने शनिवार को बताया कि पत्रकारों से बात करते हुए कोएल ने दो दिवसीय वार्ता को ‘‘बहुत ही लाभदायक’’ बताया।

कोएल ने कहा कि बैठकों में अमेरिका और बेलारूस के बीच संबंधों को सामान्य बनाने की दिशा में उठाए जाने वाले कदमों पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें बेलारूस पर लगे प्रतिबंधों को हटाना और राजनीतिक कैदियों को रिहा करना शामिल है। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे संवाद बढ़ा है, दोनों देशों के बीच संबंध ‘‘शुरुआती कदमों से अधिक आत्मविश्वासपूर्ण कदमों’’ की ओर बढ़ रहे हैं।

बेल्टा की खबर के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच बातचीत के दौरान वेनेजुएला के साथ-साथ रूस द्वारा यूक्रेन पर किए जा रहे निरंतर आक्रमण का मुद्दा भी उठा।

कोएल ने संवाददाताओं से कहा कि लुकाशेंको ने संघर्ष से निपटने के तरीके पर ‘‘अच्छी सलाह’’ दी थी। उन्होंने कहा कि लुकाशेंको और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘लंबे समय से दोस्त’ हैं और ‘ऐसे मुद्दों पर चर्चा करने के लिए उनके बीच आवश्यक स्तर का संबंध’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘स्वाभाविक रूप से, राष्ट्रपति पुतिन कुछ सलाह मान सकते हैं और कुछ नहीं।’’

एपी धीरज माधव

माधव