Valeria Marquez Live Murder Video: इस टिकटॉकर मॉडल का लाइव मर्डर.. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मार दी गोली, आप देखें ये दिल दहला देने वाला Video

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वेलेरिया मार्केज फैशन, ब्यूटी और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर रील्स बनाते थी और लाइव स्ट्रीमिंग पर अपने फॉलोवर्स से बातचीत करती थी।

Valeria Marquez Live Murder Video: इस टिकटॉकर मॉडल का लाइव मर्डर.. लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान मार दी गोली, आप देखें ये दिल दहला देने वाला Video

Valeria Marquez Live Murder Video || Image- usweekly Insta File

Modified Date: May 16, 2025 / 07:53 am IST
Published Date: May 16, 2025 7:52 am IST

Valeria Marquez Live Murder Video: जलिस्को: मेक्सिको के जलिस्को स्टेटस में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान एक टिकटॉक मॉडल वेलेरिया मार्केज की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मार्केज को उस वक्त गोली मारी गई जब वह वीडियो बना रही थी। हत्या का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: रूस के साथ शांति वार्ता के लिए यूक्रेन अपना प्रतिनिधिमंडल इस्तांबुल भेजेगा : जेलेंस्की

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि, एक अज्ञात हमलावर ने सैलून में घुसकर वेलेरिया पर दो गोलियां चला दीं। हमले में एक गोली उनके सीने में और दूसरी सिर पर लगी। हमले के कुछ ही क्षणों में वेलेरिया ज़मीन पर गिर पड़ीं और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।

 ⁠

Read Also:  ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग ने प्रवासी भारतीय समुदाय को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में जानकारी दी

कौन है वेलेरिया मार्केज?

Valeria Marquez Live Murder Video: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वेलेरिया मार्केज फैशन, ब्यूटी और महिला सशक्तिकरण से जुड़े विषयों पर रील्स बनाते थी और लाइव स्ट्रीमिंग पर अपने फॉलोवर्स से बातचीत करती थी। 23 साल की वेलेरिया मार्केज़ के टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर करीबन 2,00,000 फॉलोअर थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Valeria Marquez (@v___marquez)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Us Weekly (@usweekly)


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown