होनोलूलू (अमेरिका), 12 मार्च (एपी) अमेरिका के हवाई के दूसरे सबसे बड़े ज्वालामुखी में विस्फोट की अपनी पूर्व की चेतावनियों को अद्यतन करते हुए वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि इसमें फिलहाल विस्फोट नहीं होगा।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा कि किलाउआ पर्वत के शिखर के नीचे भूकंपीय गतिविधि सामान्य हो गई है और सतह पर कोई लावा नहीं देखा गया है।
बयान में हालांकि आगाह किया गया है कि निकट भविष्य में ऐसी घटना हो सकती है, लेकिन यह घटना मामूली रह सकती है।
वैज्ञानिकों ने मंगलवार को कहा था कि ज्वालामुखी विस्फोट के 61 दिनों के बाद लावा निकलना बंद हो गया था।
दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक किलाउआ में सितंबर 2021 से लेकर पिछले दिसंबर तक विस्फोट होते रहे थे।
वर्ष 2018 में किलाउआ में इस तरह की घटना में 700 से अधिक मकान नष्ट हो गये थे।
एपी
देवेंद्र सुरेश
सुरेश