Pakistan Supreme Court orders the release of Imran Khan
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि वह पाकिस्तान की खातिर अपने पूर्ववर्ती इमरान खान के साथ अपने आपसी मतभेदों को दूर करने के लिए तैयार हैं। शरीफ ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पाकिस्तान के लिए सौ कदम आगे बढ़ाए जा सकते हैं। सभी मतभेद दूर किए जा सकते हैं। ’’ उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री इशाक डार ने हाल में राष्ट्रपति आरिफ अल्वी से मुलाकात की थी, जो इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी से संबंधित हैं।