without makeup became a problem
Without makeup became a problem: बिना मेकअप के हवाई यात्रा करना एक अभिनेत्री को महंगा पड़ गया। एयरपोर्ट पर उन्हें पुलिस और कस्टम अफसरों ने रोक लिया जबकि वह बार-बार कहती रही की वह वही हैं जो फोटो में नजर आ रही हैं। लेकिन पुलिस वाले अभिनेत्री की इस दलील को मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान लगभग घंटे भर तक अभिनेत्री को एयरपोर्ट पर रोके रखा गया।
तुर्कियें में भूकंप के बाद अब शुरू हुई गिरफ्तारियां, 600 मामलो में 184 हिरासत में, जाने क्या हैं वजह
Without makeup became a problem: पूरा मामला मलेशिया एयरपोर्ट हैं। दरअसल ताइवान की अभिनेत्री तातियाना लीन अपने बॉयफ्रेंड के साथ मलेशिया घूमने गई थी। वे जब वापिस लौटने के लिए एयरपोर्ट पहुँचे तो कस्टम अफसरों ने बॉयफ्रेंड को जाने दिया लेकिन तातियाना को रोक लिया। पासपोर्ट से उनका चेहरा मेल नहीं खा रहा था क्योंकि तब उन्होंने चेहरे पर कोई मेकअप नहीं किया था। इसके बाद तातियाना के पुराने फोटो और दस्तावेज जांचे गए जिसके बाद उन्हें ऑन बोर्ड होने दिया गया। तातियाना लीन ने खुद ही इस पूरे वाकये का जिक्र अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में किया हैं।