नपुंसक पति को मर्द बनाने महिला ने किया ऐसा काम कि खून से लथपथ पति पहुंचा अस्पताल, तीन दिन तक किया था जमकर एन्जॉय
नपुंसक पति को मर्द बनाने महिला ने किया ऐसा काम कि खून से लथपथ पति पहुंचा अस्पताल! Woman Sprayed on Private Part of Husband
वॉशिंगटन: Suffering from Impotence पति-पत्नी के बीच शारीरिक संबंधों का अलग ही महत्व होता है। ऐसा माना जाता है कि सुखी जीवन के लिए सेक्स बेहद जरूरी है। लेकिन अगर किसी महिला का पति नपुंसक हो तो उसका जीवन नर्क से कम नहीं होता। ऐसा ही एक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां नपुंसक पति को मर्द बनाने के लिए महिला ने ऐसा काम कर दिया कि उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल ले जाना पड़ गया।
Read More: IND vs SA 3rd ODI : डिकॉक ने लगाया शतक, भारत को जीत के लिये मिला 288 रन का लक्ष्य
Suffering from Impotence डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में रहने वाला 45 वर्षीय व्यक्ति लंबे समय से नपुंसकता (Impotence) से जूझ रहा है. जिसके चलते हर बार उसे पत्नी के सामने निराशा और झेलनी पड़ रही थी। इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या को दूर करने के लिए पति ने अपने प्राइवेट पार्ट पर कई दवाइयों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
Read More: उद्योगों और बाजार की मांग के अनुसार युवाओं को रोजगार के लिए किया जाए तैयार : भूपेश बघेल
एक रात पत्नी ने अपने मर्द बनाने की ठानी और नया प्रयोग करते हुए इंसुलेशन स्प्रे की कैन खरीदी। इसके बाद रात में पति के प्राइवेट पार्ट का अगला हिस्सा खोलकर उसमें इंसुलेशन का स्प्रे कर दिया। स्प्रे का छिड़काव अंदर जाते ही उसने तुरंत फोम का रूप ले लिया, जिससे प्राइवेट पार्टी मजबूत हो गया। इसके बाद दोनों में रिलेशन (Relationship) बने।
Read More: यूपी में एक और भाजपा विधायक ने दिया इस्तीफा, सपा ज्वाइन करते ही मिला ये इनाम
अगले 2-3 दिनों तक दोनों ने खूब एंज्वॉय किया लेकिन धीरे-धीरे पति को दिक्कत होने लगी। दरअसल स्प्रे का फोम अंदर जाकर पत्थर की तरह टाइट हो चुका था, जिसके चलते यूरीन करने में भी दिक्कत हो रही थी। करीब 3 हफ्ते बाद पति की हालत बिगड़ गई और उसे आखिरकार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
Read More: नौकरीपेशा वालों पर भी मेहरबान होगी सरकार! दोगुनी हो सकती है पीएफ पर टैक्स छूट
डॉक्टरों ने चेक अप किया तो पता चला कि यूरीन (Urine) करने के लिए जब पति ने जोर लगाया था तो प्राइवेट पार्ट की नसें फट गई थी। सारा माजरा समझने के बाद डॉक्टरों ने विशेष औजारों के जरिए सर्जरी करने का फैसला किया। डॉक्टरों ने प्राइवेट पार्ट के अगले हिस्से में औजार डालकर फोम के टुकड़ों को बाहर खींचने का फैसला किया लेकिन नाकाम रहे।
इसके बाद डॉक्टरों ने प्राइवेट पार्ट के नीचे चीरा लगाकर रास्ता बनाया और फोम के सारे टुकड़े खींचकर बाहर निकाल लिए, साथ ही यूरीन (Urine) की निकासी के लिए वैकल्पिक रास्ता भी तैयार किया। रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल पुरुष अस्पताल में है और डॉक्टर अब प्राइवेट पार्ट की सफाई कर अंदर के घावों को ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। इस काम में करीब एक महीना और लग सकता है. तब तक पति को इसी हालत में अस्पताल में एडमिट रहना पड़ेगा।
Read More: इस अस्पताल में हुआ कोरोना विस्फोट, डॉक्टर समेत 50 कर्मचारी संक्रमित

Facebook



