यू-ट्यूब चैनल में फायरिंग करने वाली महिला की मौत

यू-ट्यूब चैनल में फायरिंग करने वाली महिला की मौत

  •  
  • Publish Date - April 4, 2018 / 08:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

कैलिफोनिया के यू-ट्यूब आफिस में पीछे दिनों जो हुआ वो वाकई दिल दहलाने वाला वाकिया था 39 साल की एक महिला ऑफिस में लंच के समय अंदर आई और उसने धडाधड  9 एमएम की पिस्टल से  30 से 40 राउंड फायरिंग कर डाली। जिसकी वजह  जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। इस महिला के बारे में अभी अभी ये भी  खबर आ रही है की फायरिंग करने वाली महिला नसीम अगदम की भी मौत हो गयी है। 

 

 

 

जी हाँ ये हमलावर महिला  नसीम किसी और से नहीं अपना  वीडियो हटाने जाने पर यू-ट्यूब से नाराज़ थी उसने अपने साथ भेद भाव होते देख  ऐसा कदम उठाया। आपको बता दे की हमलावर महिला नसीम अगदम का फोटो अमेरिकी मीडिया ने जारी किया है। उसने जिस व्यक्ति पर गोली चलायी है वो नसीम का ब्वॉयफ्रेंड बताया जा रहा है।

 

 

आपको बता दें कि  उत्तरी कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो स्थित यू-ट्यूब के हेडऑफिस में हुई गोलीबारी मामले में नया मोड़ आ गया है।  कहा जा रहा है कि महिला शूटर अपने ब्वॉयफ्रेंड को मारने पहुंची थी। इसकी वजह घरेलू झगड़ा बताया जा रहा है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा कि वह यू-ट्यूब और दूसरी वीडियो शेयरिंग साइट्स से नाराज थी। वह अक्सर वीडियो अपलोड कर यू-ट्यूब पर भेदभाव का आरोप लगाती थी। इस मामले में डोनाल्ड  ट्रम्प ने कहा कि मैं अपनी पुलिस को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो फौरन वहां पहुंची और हालात को संभाला।

आपको बता दें कि नसीम ने अपनी वेबसाइट https://nasimsabz.com पर कुछ दिन पहले यू-ट्यूब और दूसरी वीडियो शेयरिंग साइट की आलोचना की थी। अपनी एक पोस्ट में लिखा था, यू-ट्यूब या किसी भी अन्य वीडियो शेयरिंग साइट पर बराबर बढ़ने के मौके नहीं हैं। आपका चैनल तभी आगे बढ़ सकता है, जब वे चाहें।

web team IBC24