कैलिफोनिया के यू-ट्यूब आफिस में पीछे दिनों जो हुआ वो वाकई दिल दहलाने वाला वाकिया था 39 साल की एक महिला ऑफिस में लंच के समय अंदर आई और उसने धडाधड 9 एमएम की पिस्टल से 30 से 40 राउंड फायरिंग कर डाली। जिसकी वजह जानकर आप भी हैरान हो जायेंगे। इस महिला के बारे में अभी अभी ये भी खबर आ रही है की फायरिंग करने वाली महिला नसीम अगदम की भी मौत हो गयी है।
जी हाँ ये हमलावर महिला नसीम किसी और से नहीं अपना वीडियो हटाने जाने पर यू-ट्यूब से नाराज़ थी उसने अपने साथ भेद भाव होते देख ऐसा कदम उठाया। आपको बता दे की हमलावर महिला नसीम अगदम का फोटो अमेरिकी मीडिया ने जारी किया है। उसने जिस व्यक्ति पर गोली चलायी है वो नसीम का ब्वॉयफ्रेंड बताया जा रहा है।
‘Active shooter’ at #Youtube headquarters shot dead
Read @ANI story | https://t.co/FZzzXKjNT1 pic.twitter.com/tCexHgulmQ
— ANI Digital (@ani_digital) April 3, 2018
आपको बता दें कि उत्तरी कैलिफोर्निया के सैन ब्रूनो स्थित यू-ट्यूब के हेडऑफिस में हुई गोलीबारी मामले में नया मोड़ आ गया है। कहा जा रहा है कि महिला शूटर अपने ब्वॉयफ्रेंड को मारने पहुंची थी। इसकी वजह घरेलू झगड़ा बताया जा रहा है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा कि वह यू-ट्यूब और दूसरी वीडियो शेयरिंग साइट्स से नाराज थी। वह अक्सर वीडियो अपलोड कर यू-ट्यूब पर भेदभाव का आरोप लगाती थी। इस मामले में डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि मैं अपनी पुलिस को शुक्रिया कहना चाहता हूं जो फौरन वहां पहुंची और हालात को संभाला।
Was just briefed on the shooting at YouTube’s HQ in San Bruno, California. Our thoughts and prayers are with everybody involved. Thank you to our phenomenal Law Enforcement Officers and First Responders that are currently on the scene.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) April 3, 2018
आपको बता दें कि नसीम ने अपनी वेबसाइट https://nasimsabz.com पर कुछ दिन पहले यू-ट्यूब और दूसरी वीडियो शेयरिंग साइट की आलोचना की थी। अपनी एक पोस्ट में लिखा था, यू-ट्यूब या किसी भी अन्य वीडियो शेयरिंग साइट पर बराबर बढ़ने के मौके नहीं हैं। आपका चैनल तभी आगे बढ़ सकता है, जब वे चाहें।
web team IBC24