CG Job Vacancy: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, राजधानी रायपुर में लगेगा रोजगार मेला, 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

CG Job Vacancy: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, राजधानी रायपुर में लगेगा रोजगार मेला, 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

CG Job Vacancy: बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, राजधानी रायपुर में लगेगा रोजगार मेला, 10 हजार लोगों को मिलेगी नौकरी

(CG Job Vacancy, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: September 19, 2025 / 05:26 pm IST
Published Date: September 19, 2025 5:26 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 9-10 अक्टूबर को रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला
  • 114 कंपनियां देंगी 8 से 10 हजार नौकरियों का अवसर
  • 23-24 सितंबर को बस्तर आईटीआई में रोजगार पंजीकरण शिविर

जगदलपुर: CG Job Vacancy राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत 9 और 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में एक राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में राज्य में निजी क्षेत्र में कार्यरत 114 कंपनियां शामिल होंगी, जो 8 से 10 हजार बेरोजगारों को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार रोजगार विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

CG Job Vacancy इसके अलावा जिन उम्मीदवारों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है, उनके लिए एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बस्तर में 23 और 24 सितंबर, 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रोजगार पंजीकरण शिविर लगेगा। आईटीआई उत्तीर्ण ऐसे सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेज और आधार कार्ड के साथ इस शिविर में पंजीकरण करा सकते हैं। इस पहल से राज्य के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलने की उम्मीद है।

इन्हें भी पढ़े

Koriya News: पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा, थाने में मंडरा रहा है मौत का साया, इस हाल में काम करने को हैं मजबूरी

 ⁠

Vodafone Idea Share Price: सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई से वोडा-आइडिया के शेयरों में आया तूफानी रुख, भाव 9 रुपये से नीचे आते ही निवेशकों में उत्साह… 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।