अग्निपथ योजना के तहत अगस्त से होगा रैलियों का आयोजन, रक्षा विभाग ने दी जानकारी

अग्निपथ योजना के तहत अगस्त से होगा रैलियों का आयोजन! Agneepath scheme: army Bharti Rallies will Starts from August

  •  
  • Publish Date - July 7, 2022 / 11:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

लखनऊ: Agneepath scheme उत्तर प्रदेश में अग्निपथ योजना के तहत भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए भर्ती रैलियों का आयोजन इस साल अगस्त से होगा। रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘बरेली में भर्ती रैली 19 अगस्त से 15 सितंबर के बीच होगी। यह रैली आसपास के 12 जिलों को कवर करेगी।’

Read More: नूपुर शर्मा के समर्थन में लगाया स्टेटस तो, हाईकोर्ट के अधिवक्ता के लिपिक ने दी सिर कलम करने की धमकी

Agneepath scheme उन्होंने बताया कि मुजफ्फरनगर और आगरा में भर्ती रैलियां 20 सितंबर से 10 अक्टूबर के बीच मेरठ क्षेत्र के 13 जिलों और आगरा क्षेत्र के 12 जिलों को कवर करते हुए होंगी। इसी तरह लखनऊ क्षेत्र की भर्ती रैलियां कानपुर में 22 अक्टूबर से 10 नवंबर के बीच होगी और इसमें 13 जिलों को कवर किया जायेगा ।

Read More: BJYM को वाहन रैली निकालना पड़ा भारी, स्थानीय लोगों ने की शिकायत, FIR दर्ज… 

सिंह के अनुसार अयोध्या जिले के फैजाबाद में भर्ती रैली 16 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच होगी और यह 13 जिलों को कवर करेगी और वाराणसी में भर्ती रैली 16 नवंबर से 10 दिसंबर के बीच 12 जिलों को कवर करेगी । चार साल की अवधि के लिए भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में अनुबंध आधारित भर्ती की अग्निपथ योजना की घोषणा जून में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी।

Read More: Russia Ukraine War: रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने अमेरिका समेत इन देशों को दी खुली चुनौती, बोले- दम है तो….