Agriculture department recruitment 2023
जयपुर: कृषि विभाग ने कृषि अधिकारी के 25, कृषि पर्यवेक्षक के 430, निजी सहायक ग्रेड-II (शीघ्र लिपिक) के 16 और कनिष्ठ सहायक के 84 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती करने के लिए सम्बन्धित भर्ती एजेन्सियों को अभ्यर्थना भिजवाई है। (Agriculture department recruitment 2023)
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में बदला मौसम! शुरू हुई झमाझम बारिश
अतिरिक्त निदेशक कृषि (प्रशासन) हीरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं का लाभ तत्परता से काश्तकारों को देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके लिए नयें पद सृजन के साथ रिक्त पदों को भरने की कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
इसी क्रम में कृषि अधिकारी के 25 पदों पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को, कृषि पर्यवेक्षक के 430 पदों पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को और निजी सहायक ग्रेड-II के 16 पदों एवं कनिष्ठ सहायक के 84 पदों के लिये प्रशासनिक सुधार विभाग को अभ्यर्थना भिजवाई जा चुकी है। (Agriculture department recruitment 2023) शीघ्र ही भर्ती एजेन्सियों द्वारा इन पदों पर भर्ती की जायेगी।