AIIMS Recruitment 2022: एम्स में इन पदों पर निकली है शानदार भर्ती, मिल रही है भारी भरकम सैलरी, जल्द करें आवेदन

AIIMS Recruitment 2022: यदि आप सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो आपका सपना पूरा हो सकता है। आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है।

  •  
  • Publish Date - September 24, 2022 / 07:25 PM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 11:00 PM IST

नई दिल्ली। AIIMS Recruitment 2022: यदि आप सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो आपका सपना पूरा हो सकता है। आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है। सरकारी नौकरी का सपना साकार हो सकता है। आपको सरकारी नौकरी मिल सकती है। दरअसल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में फैकल्टी पदों पर भर्ती निकली है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsjodhpur.edu.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह भर्ती अभियान संगठन में 72 पदों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

आयु सीमा
प्रोफेसर और एडिस्नल प्रोफेसर के लिए 58 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जबकि एसोसिएट प्रोफेसर और सहायक प्रोफेसर के लिए 50 साल तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें :  पीएम मोदी इस दिन भारत में लॉन्च करेंगे 5जी सर्विस, इंडिया मोबाइल कांग्रेस में करेंगे 5G सेवा की शुरुआत

BPSC 67th PT Exam: बीपीएससी 67वीं परीक्षा 30 सितंबर को, परीक्षा केंद्रों में हुआ बदलाव, पढ़ें डिटेल
CGBSE Exam 2022 dates: छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जारी की तिमाही परीक्षा की डेटशीट, 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के स्टूडेंट यहां चेक करें डिटेल

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 3 हजार रूपये है। जबकि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला और विकलांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें :  पड़ोसी के बेडरूम में बेड के नीचे ऐसा काम कर रही थी पत्नी, अचानक आ धमके पति परमेश्वर, दिया ऐसा ‘आशीर्वाद’

बता दें कि इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। रोजगार समाचार पर जारी नोटिस के अनुसार सबसे अधिक प्रोफेसर के 31 पद हैं। एडिस्नल प्रोफेसर के 8 पद, एसोसिएट प्रोफेसर के 20 पद और असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पद शामिल हैं। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार समाचार पर उपलब्ध विस्तृत अधिसूचना के माध्यम से शैक्षिक योग्यता की जांच कर सकते हैं।