REET EXAM 2022 : परीक्षा केंद्र में लड़कियों से ऐसा व्यवहार! दुपट्टे हटाकर काटा कुर्ती का बटन, बैंडेज भी खुलवाए

REET EXAM 2022: सभी सेंटरों पर सुबह से ही पुलिस टीम तैनात कर दी गई थी, साढ़े 8 बजे से स्टूडेंट का परीक्षा सेंटर पर प्रवेश शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले ही स्टूडेंट्स को सख्त चेकिंग की परीक्षा से गुजरना पड़ा है।

  •  
  • Publish Date - July 23, 2022 / 01:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:19 PM IST

REET EXAM 2022: डूंगरपुर। राजस्थान में रीट परीक्षा 2022 के पहले दिन स्टूडेंट्स पर कई तरह की सख्ती बरती गई है, हद तो तब हो गई जब महिलाओं और युवतियों के दुपट्टे उतरवा दिए गए, सलवार पर लगे बटन तक काटे तो साड़ी पिन से लेकर कंगन तक उतरवा दिया गया। कई लोगों के घाव पर लगी पट्टी भी खुलवा दी गई। इससे स्टूडेंट्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल रीट परीक्षा को लेकर डूंगरपुर में 32 परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं।

सभी सेंटरों पर सुबह से ही पुलिस टीम तैनात कर दी गई थी, साढ़े 8 बजे से स्टूडेंट का परीक्षा सेंटर पर प्रवेश शुरू हुआ, लेकिन इससे पहले ही स्टूडेंट्स को सख्त चेकिंग की परीक्षा से गुजरना पड़ा है।

read more:  रणवीर सिंह के न्यूड फोटोज पर राखी सावंत ने दिया मजेदार रिएक्शन, बोलीं- मजबूरी थी क्योंकि उसके कपड़े…

युवतियों के दुपट्टे उतरवा कर रखवा दिए

लड़कों और महिलाओं के लिए अलग-अलग कतारें लगाई गईं थीं, पहले पुलिसकर्मियों ने सभी स्टूडेंट्स को चेक किया, शहर के मॉर्डन स्कूल, एमबी स्कूल, बीएड कॉलेज, गुरुकुल, महारावल स्कूल, किशनलाल गर्ग स्कूल में महिलाओं और युवतियों के दुपट्टे उतरवा कर रखवा दिए गए, इस प्रक्रिया से महिलाएं और युवतियां थोड़ी नर्वस भी लगी, साथ चप्पल, जूते भी बाहर उतरवा दिए गए।

read more: नगरपालिका और नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद पर चुनाव की तिथि घोषित, कई चरणों में होंगे चुनाव..देखें

REET EXAM 2022: यही नहीं, महिलाओं के मंगलसूत्र, चूड़ियां, बालों की क्लिप, साड़ी पिन भी निकलवा दी गई। जिन महिलाओं की सलवार पर बटन लगी हुई थी, उसे कैंची से काट दिया गया, कई स्टूडेंट्स को चोट लगी हुई थी, जिस पर पट्टी बंधी हुई थी, उसे भी चेकिंग के दौरान खुलवा दिया गया। रीट परीक्षा के पहले दिन शनिवार को पहली पारी में 11 हजार 160 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, जबकि दोपहर के समय दूसरी पारी में 9 हजार 216 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।