Bihar Power Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, बिजली विभाग में जूनियर एकाउंट्स क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Bihar Power Recruitment 2024: युवाओं के लिए खुशखबरी, बिजली विभाग में जूनियर एकाउंट्स क्लर्क सहित विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

  •  
  • Publish Date - March 7, 2024 / 11:09 AM IST,
    Updated On - March 7, 2024 / 11:09 AM IST

Bihar Power Recruitment 2024

Bihar Power Recruitment 2024: बिहार बिजली विभाग ने होल्डिंग कंपनी लिमिटेड में 2600 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 5 अलग-अलग भर्ती नोटिफिकेशन जारी किए गए हैं। जिसमें टेक्निशियन ग्रेड-3 के 2000, जूनियर एकाउंट्स क्लर्क के 300, कॉरेस्पॉन्डेंस क्लर्क के 150 पदों समेत कुल 2610 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

शैक्षणिक योग्या/ आयु सीमा

इन पदों पर भर्ती के लिए बात करें तो आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 10वीं की कक्षा में उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रिशियन ट्रेड में आईटीआई भी होनी चाहिए। वहीं अगर इसकी आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 31 मार्च 2024 को 18 वर्ष से कम तथा 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए। साथ ही राज्य के SC/ST/EBC/BC उम्मीदवारों को बिहार सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

Read More: Mahashivratri Vrat Katha: महाशिवरात्रि के पूजा करते समय जरूर सुनें ये व्रत कथा, घर में आएगी खुशहाली 

सैलरी/ आवेदन शुल्क

इन पदों पर भर्ती होने के बाद उम्मीदवार को 9,200 – 58,600 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा। वहीं इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1500 रुपए का भुगतान करना होगा। वहीं बिहार राज्य की अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए 375 रुपये फीस है।

सिलेक्शन प्रक्रिया

इसमेें सिलेक्ट होने के बाद आवेदकों का रिटन एग्जाम कराया जाएगा। साथी ही मेडिकल एग्जाम भी कराए जाने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा।

Read More: Sudhir Sharma Removed: कांग्रेस ने पद से हटाया तो लिखा, “भार मुक्त तो ऐसे किया है जैसे सारा बोझ मेरे ही कंधों पर था”

ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट bsphcl.co.in पर जाएं।
  • भर्ती का नोटिफिकेशन पीडीएफ फाइल के माध्यम से डाउनलोड करें।
  • अप्लाय ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई संपूर्ण जानकारी ऑनलाइन अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें। इसका प्रिंटआउट निकाल कर रखें।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp