BPSC Teacher Recruitment: शिक्षक बनने के लिए सबसे सुनहरा मौका, 7 हजार से अधिक पदों पर होने जा रही भर्ती, इस दिन से शुरू होगा आवेदन

शिक्षक बनने के लिए सबसे सुनहरा मौका, 7 हजार से अधिक पदों पर होने जा रही भर्ती, BPSC Teacher Bharti: Application for Recruitment to 7000 posts of Special Education Teacher

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 07:34 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 07:34 PM IST

BPSC Teacher Recruitment. Image Soirce- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • 7279 विशेष विद्यालय शिक्षक पदों पर भर्ती।
  • 2 जुलाई से 28 जुलाई 2024 तक।
  • विशेष शिक्षा में D.El.Ed. या B.Ed. + वैध CRR नंबर होना अनिवार्य।

पटनाः BPSC Teacher Recruitment: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए आखिरकार वैकेंसी आ ही गई है। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इस भर्ती के तहत कुल 7279 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने दो जुलाई से शुरू होगी और 28 जुलाई तक चलेगी आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More : MP News: शादीशुदा महिला को बस में किसी और लड़के से हुआ प्यार, पति ने टोका तो बोली- राजा रघुवंशी जैसा करूंगी तेरा हाल, युवक ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार 

BPSC Teacher Recruitment: जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक बिहार में कुल स्पेशल स्कूल टीचर के करीब 7279 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। भर्ती अभियान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इनमें से 5534 पद कक्षा 1 से 5 तक के लिए (प्राथमिक स्तर) निर्धारित हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की योग्यता की बात करें तो कक्षा 1 से 5 तक के विशेष शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ-साथ, उन्हें भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में D.El.Ed. का कोर्स पूरा किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार के पास भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध सीआरआर नंबर (CRR Number) भी होना अनिवार्य है। वहीं माध्यमिक स्तर पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, अभ्यर्थी ने भारतीय पुनर्वास परिषद् (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बीएड किया हो और उसके पास वैध सीआरआर (CRR) नंबर होना चाहिए।

Read More : Wamiqa Gabbi Hot Pics: ब्लैक साड़ी और स्ट्रैपलेस ब्लाउज में बला की खूबसूरत लगी एक्ट्रेस, शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें 

आवेदन शुल्क कितना देना होगा?

अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, अनारक्षित, EWS व अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। जबकि SC/ST, सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग (40% से अधिक विकलांगता) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है, जिन उम्मीदवारों ने आधार को पहचान पत्र के रूप में नहीं दिया है, उन्हें 200 रुपये की अतिरिक्त बायोमेट्रिक फीस भी देनी होगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आप BPSC की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • अब रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।
  • इसके बाद, आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • अब अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • अंत में फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट अपने पास रख लें।

BPSC स्पेशल स्कूल टीचर के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

आवेदन 2 जुलाई 2024 से शुरू होंगे और 28 जुलाई 2024 तक चलेंगे।

कुल कितने पदों पर भर्ती हो रही है?

कुल 7279 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

प्राथमिक स्तर पर आवेदन करने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार के पास 10+2 में 50% अंक के साथ RCI से मान्यता प्राप्त संस्थान से D.El.Ed. (विशेष शिक्षा) का कोर्स होना चाहिए और वैध CRR नंबर भी होना चाहिए।

आवेदन शुल्क कितना है?

सामान्य, EWS और अन्य श्रेणियों के लिए शुल्क ₹750, जबकि SC/ST, सभी वर्ग की महिलाओं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए ₹200 है। आधार नहीं देने पर अतिरिक्त ₹200 बायोमेट्रिक शुल्क देना होगा।

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें, फॉर्म भरें, दस्तावेज अपलोड करें, शुल्क जमा करें, और फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट आउट अपने पास रखें।