BPSC Teacher Recruitment. Image Soirce- IBC24 Archive
पटनाः BPSC Teacher Recruitment: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए आखिरकार वैकेंसी आ ही गई है। दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इस भर्ती के तहत कुल 7279 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया अगले महीने दो जुलाई से शुरू होगी और 28 जुलाई तक चलेगी आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
BPSC Teacher Recruitment: जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक बिहार में कुल स्पेशल स्कूल टीचर के करीब 7279 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। भर्ती अभियान में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. इनमें से 5534 पद कक्षा 1 से 5 तक के लिए (प्राथमिक स्तर) निर्धारित हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की योग्यता की बात करें तो कक्षा 1 से 5 तक के विशेष शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास कम से कम 50% अंकों के साथ उच्चतर माध्यमिक (10+2) या इसके समकक्ष योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ-साथ, उन्हें भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में D.El.Ed. का कोर्स पूरा किया होना चाहिए। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवार के पास भारतीय पुनर्वास परिषद का वैध सीआरआर नंबर (CRR Number) भी होना अनिवार्य है। वहीं माध्यमिक स्तर पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक (ग्रेजुएशन) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ ही, अभ्यर्थी ने भारतीय पुनर्वास परिषद् (RCI) से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बीएड किया हो और उसके पास वैध सीआरआर (CRR) नंबर होना चाहिए।
अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। जनरल, अनारक्षित, EWS व अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। जबकि SC/ST, सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों और दिव्यांग (40% से अधिक विकलांगता) उम्मीदवारों के लिए शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है, जिन उम्मीदवारों ने आधार को पहचान पत्र के रूप में नहीं दिया है, उन्हें 200 रुपये की अतिरिक्त बायोमेट्रिक फीस भी देनी होगी।