MP News: शादीशुदा महिला को बस में किसी और लड़के से हुआ प्यार, पति ने टोका तो बोली- राजा रघुवंशी जैसा करूंगी तेरा हाल, युवक ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

शादीशुदा महिला को बस वाले लड़के से हुआ प्यार, Woman Threatened Her Husband to do Same to Raja Raghuvanshi In Indore

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 06:38 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 06:39 PM IST
HIGHLIGHTS
  • शादीशुदा महिला को बस वाले युवक से हुआ प्यार, पति को जान से मारने की धमकी।
  • धमकी दी गई कि तुम्हारा हाल राजा रघुवंशी और नीले ड्रम कांड जैसा कर देंगे।
  • डरे-सहमे पति ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार, मामला जांच में।

इंदौर: Woman Threatened Her Husband मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की हनीमून मर्डर मिस्ट्री बने राजा रघुवंशी हत्याकांड और मेरठ के साहिल मुस्कान कांड का असर इंदौर में देखने को मिला, जहां दो साल पहले शादी करने वाले लव मेरिड कपल के बीच एक प्रेमी की एंट्री हुई और पत्नी और प्रेमी ने पति को नीले ड्रम और राजा जैसा हाल करने की धमकी दे डाली। पीड़ित पति ने पत्नी और उसके प्रेमी से बचाने पुलिस से गुहार लगाई है। इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने मामला एरोड्रम थाना पुलिस के हवाले किया है।

Read More : CG Accident News: रेलवे ट्रैक पर महिला के शव के साथ जिंदा मिला पांच माह का मासूम, सड़क हादसों में छ: लोगों की मौत 

Woman Threatened Her Husband दरअसल, दमोह जिले के रहने वाले प्रेमनारायण ने दो साल पहले अपने जिले से करीब तीस किलोमीटर दूर रहने वाली मानसी से लव मैरिज की थी, जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ जॉब की तलाश में इंदौर पहुंचा। उसे इंदौर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लोर स्टाफ में नौकरी मिल गई। इस दौरान प्रेमनारायण और उसकी पत्नी की जिंदगी बेहतर तरीके से चल रही थी। इस बीच एयरपोर्ट पर काम करने वाली एयर होस्टेस को देखकर पत्नी ने एयर होस्टेस की नौकरी करने का मन बनाया, जिसके लिए पति प्रेमनारायण ने दो लाख का लोन लेकर पत्नी को कोर्स के लिए इंदौर के संस्थान में एडमिशन करवा दिया। इस दौरान कहानी में नया ट्विस्ट आया और सिटी बस में आने जाने के दौरान पत्नी की दोस्ती दीपक नामक युवक से हो गई और चार महीने में प्यार मोहब्बत में बदल गई। इस बीच प्रेम नारायण ने अपनी पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसे अपनी पत्नी और दीपक के बीच हुई बातचीत के अलावा व्हाट्सएप पर की गई कई चैट भी मिली। प्रेम नारायण को पता चला कि पत्नी दीपक के साथ संबंधों में है।

Read More : Canva Down: पॉपुलर ऑनलाइन डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva का सर्वर डाउन, लॉगिन नहीं कर पा रहे यूजर्स, सोशल मीडिया पर जमकर निकाली भड़ास

पति का आरोप है कि जब प्रेम नारायण इस बात पर राजी नहीं हुआ तो पत्नी और उसके प्रेमी दीपक ने प्रेम नारायण को मेरठ के नीले ड्रम कांड के साहिल और मुस्कान जैसी हालत करने और इंदौर के राजा रघुवंशी की तरह मार कर फेंक देने की धमकी दी। धमकी मिलने के बाद घबराए प्रेम नारायण ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच थाने पर की है। प्रेम नारायण ने कहा कि मैं अपनी पत्नी को अभी तलाक देने के लिए राजी हूं सिर्फ मेरी जान बख्श दी जाए। कहीं मेरा हाल मेरठ के नीले ड्रम और इंदौर के राजा रघुवंशी की तरह ना हो जाए। वहीं इस मामले में इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस में पति प्रेम नारायण का आवेदन लेकर जांच के लिए एरोड्रम थाना पुलिस को भेज दिया है।

यह मामला कहाँ का है?

यह मामला मध्यप्रदेश के इंदौर शहर का है।

पीड़ित पति ने किससे शिकायत की?

प्रेम नारायण ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई, जिसे एरोड्रम थाना को भेजा गया है।

पत्नी और दीपक ने कैसी धमकी दी?

उन्होंने कहा कि तुम्हारा हाल राजा रघुवंशी और नीले ड्रम कांड जैसा कर देंगे, यानी जान से मारने की धमकी।

क्या पीड़ित पति तलाक चाहता है?

हाँ, प्रेम नारायण ने कहा कि वह तलाक देने के लिए तैयार है, बस उसकी जान बख्शी जाए।

क्या अब तक कोई गिरफ्तारी हुई है?

अब तक इस मामले में केवल शिकायत दर्ज हुई है, जांच प्रक्रिया जारी है।