नेशनल हेल्‍थ मिशन के तहत लैब टेक्‍नीशियन सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती, 7 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन

नेशनल हेल्‍थ मिशन लैब टेक्‍नीशियन सहित इन पदों पर निकली बंपर भर्ती! Bumper Recruitment for Lab Technician in National Health Mission

  •  
  • Publish Date - December 19, 2021 / 03:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

लखनऊ: Recruitment for Lab Technician नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। दअरसल उत्तर प्रदेश में नेशनल हेल्‍थ मिशन के तहत अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती निकली है। रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों की योग्यता पद के अनुसार तय की गई है।

Read More: इस स्कूल में कोरोना विस्फोट, एक साथ 16 बच्चे मिले संक्रमित, मचा हड़कंप 

Recruitment for Lab Technician जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 2980 पदों पर होनी है। रिक्त पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को मेडिकल फिल्ड में स्नातक पास होना अनिवार्य है। रिक्त पदों पर अभ्यर्थी 7 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकेंगे।

Read More: सेनेटरी पैड में छिपाकर पूर्व एयरहोस्टेज ला रही थी 10 लाख रुपए का ड्रग्स, न्यू ईयर पार्टी में होनी थी सप्लाई

रिक्त पदों का विवरण

  • लैब टेक्‍नीशियन : 2080
  • LT IRL/C&DST: 5
  • LT+ CBNAAT LT: 171
  • सीनियर LT EQA: 48
  • लैब टेक्‍नीशियन (UCHC & UPHC): 181
  • सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर : 293
  • STLS: 202

Read More: आयकर विभाग में कई पदों पर बंपर भर्ती..बिना परीक्षा मिल सकती है नौकरी, 10वीं, ग्रेजुएट पास के लिए गोल्डन चांस