ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल

ग्रेजुएट युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में निकली बंपर भर्तीः Bumper Recruitment in Reserve Bank of India, know full details

  •  
  • Publish Date - March 1, 2022 / 02:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:41 PM IST

recruitment of 80 thousand posts

नई दिल्ली : Recruitment in Reserve Bank of India रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में इन दिनों बंपर भर्ती निकली है। RBI ने 905 असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक (एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए क्लास पास) होना चाहिए। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियिल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर लॉगइन करना होगा। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 08 मार्च, 2022 तक है। इसके बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Recruitment in Reserve Bank of India रिपोर्टों के अनुसार, देश भर में पश्चिम, दक्षिण, उत्तर और पूर्वी क्षेत्र में वर्गीकृत बैंक के विभिन्न कार्यालयों में कुल 950 रिक्तियां भरी जाएंगी। उम्मीदवारों के चयन के लिए बैंक एक नेशनल लेवल की परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं परीक्षा का पहला चरण यानी आरबीआई असिस्टेंट प्रीलिम्स 26 और 27 मार्च 2022 को होने की उम्मीद है। इसके बाद, प्रीलिम्स में क्वालिफाई करने वालों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा।

Read  more :  Russia-Ukraine War : रूसी सेना का खारकीव में बमबारी तेज, सरकारी विभाग के हेडक्वॉर्टर को मिसाइल से दागा, देखें वीडियो 

आवेदन शुल्क
आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा। वहीं सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष और ईडबल्यूएस उम्मीदवारों को 450 रुपये देना होगा। वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जाएगा।