Russia-Ukraine War : रूसी सेना का खारकीव में बमबारी तेज, सरकारी विभाग के हेडक्वॉर्टर को मिसाइल से दागा, देखें वीडियो
दूसरी ओर लाखों की संख्या में रूसी सैनिक अब यूक्रेन की ओर कूच कर रहे हैं.., Russia-Ukraine War: Russian army intensifies bombing of Kharkiv
खारकीव। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और विकराल रूप ले रहा है। क्योंकि रूसी सेना अब लड़ाई को और तेज कर दिया है। लगातार मिसाइलें दागी जारी है। वहीं दूसरी ओर लाखों की संख्या में रूसी सैनिक अब यूक्रेन की ओर कूच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में तेज हुई पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग, अलग-अलग कर्मचारी संगठनों राज्य सरकार को लिखा पत्र
आज छठे दिन में रूसी सैनिक खारकीव में बमबारी कर रहे हैं। इसके साथ-साथ ही यूक्रेन की राजधानी कीव पर बमबारी को लेकर फिर से चेतावनी जारी हुई है। दोनों देशों के सैनिक एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं।
Missile attack on the Kharkiv regional administration, Sumska 64. Grad shelling at residential areas. Putin now in total war with Ukraine. pic.twitter.com/eXyfA4E4YI
— Maria Avdeeva (@maria_avdv) March 1, 2022
यह भी पढ़ें: सदस्यता अभियान को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने ली बैठक, कम सदस्य बनाए जाने पर युवक कांग्रेस पर जताई नाराजगी
रूसी सेना ने खारकीव में मौजूद सरकारी विभाग के हेडक्वॉर्टर को भी मिसाइल से तबाह कर दिया है। इसका वीडियो सामने आया है। पलक झपकते ही सरकारी विभाग ब्लास्ट हो जाता है। आपको बता दें कि तबाही का ये मंजर पूरे यूक्रेन में नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें: प्रेमी ने की प्रेमिका के घर चोरी, एक साथ जा रहे थे अजमेर, बीच में प्रेमिका को छोड़कर आया वापस, फिर किया हाथ साफ

Facebook



