TN TRB Recruitment 2024
सूरजपुर: CG Rojgar Niyojan Samachar in Hindi जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाना है, जिसमें निजी क्षेत्र के नियोजक स्कोप (सोसायटी फॉर कम्युनिटी ऑग्रेनाईजेान एण्ड पिपल इम्पावरमेंट) के द्वारा प्रशिक्षण कार्य के लिए मेसन, टेलर, कारपेंटर, लोहार, कुम्हार, नाई, हथौडा और टूलकिट निर्माता, गोल्ड स्मिथ, मूर्तिकार, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाला, धोबी, मोची, गारलेंड मेकर पदों पर 29 जुलाई से 31 जुलाई तक भर्ती किया जाना है।
CG Rojgar Niyojan Samachar in Hindi भर्ती के उपरांत प्रति कार्य दिवस पर मानदेय 1000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। यह प्लेसमेंट कैंप पूरी तरह से निःशुल्क है, किसी भी प्रकार की राशि की मांग किये जाने पर संबंधित नियोजक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्लेसमेंट कैंप का आयोजन जिला रोजगार कार्यालय में किया जाएगा।
प्लेसमेंट कैम्प से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर में संपर्क कर सकते है।