केंद्र सरकार की इस विभाग में निकली बंपर भर्ती, 1,20,000 तक होगी मासिक सैलरी, ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार एनएचएम असम की आधिकारिक वेबसाइट https://nhm.assam.gov.in पर जाकर 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Atmanand School Recruitment 2022
Sarkari Naukri 2022: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM), असम ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर की भर्ती निकी है। एनएचएम असम की की ओर से जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार, मेडिकल ऑफिसर पद पर कुल 100 वैकेंसी है। मेडिकल ऑफिसर भर्ती में रुचि रखने वाले कैंडिडेट योग्यता सहित अन्य जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें। नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया जा रहा है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना है। उम्मीदवार एनएचएम असम की आधिकारिक वेबसाइट https://nhm.assam.gov.in पर जाकर 20 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं।
एनएचएम असम भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल
क्लिनिकल एनेस्थिसियोलॉजी-28
मैटर्नल हेल्थ-24
पीडियाट्रिक मेडिसिन-16
रेडियोलॉजी-16
आर्थोपैडिक्स-16
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
एनएचएम असम की मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों को एमबीबीएस और दो साल का डिप्लोमा (मैटर्नल हेल्थ/पीडियाट्रिक मेडिसिन/क्लिनिकल एनेस्थिसियोलॉजी/रेडियोलॉजी/आर्थोपैडिक्स) में किया होना चाहिए।
यहां क्लिक करके नोटिस देखें
http://117.252.250.165/web/jobs/Job_3610_4176_Job_3594_4159_Notice%20New%20-%20SSUHS%20PG%20DIploma%20A.pdf

Facebook



