CISF Recruitment 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, CISF ने 1 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

CISF Recruitment 2025: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 10:38 AM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 10:38 AM IST

CISF Recruitment 2025/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
  • CISF में भर्ती के लिए आवदेन की प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है।
  • इच्छुक उम्मीदवार 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

नई दिल्ली: CISF Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। दरअसल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने कांस्टेबल और ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। CISF में भर्ती के लिए आवदेन की प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 3 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। CISF भर्ती अभियान के तहत 1,161 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार इस नौकरी के लिए इच्छुक है वो CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Fake Teacher Transfer Order In CG: शिक्षकों का फर्जी ट्रांसफर आदेश हुआ वायरल, लिस्ट में शामिल हैं ये नाम, शिक्षा विभाग ने उठाया बड़ा कदम

ऐसे करें आवेदन

CISF Recruitment 2025: स्टेप 1: CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2: होमपेज पर लॉगिन टैब पर क्लिक करें और खुद को रजिस्टर करें।

स्टेप 3: आवेदन फॉर्म को सही-सही भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्टेप 4: आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट करें।

स्टेप 5: भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल के लिए फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें।

यह भी पढ़ें: International Women’s Day 2025: शनिवार को मनाया जाएगा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस, क्या इस बार की थीम जानें यहां 

CISF Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता: इस भर्ती के लिए 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. साथ ही, आईटीआई सर्टिफिकेट धारक उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

आयु सीमा: आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। SC, ST और OBC उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन शुल्क: जनरल, ओबीसी और EWS** उम्मीदवारों के लिए ₹100 आवेदन शुल्क तय किया गया है। SC, ST और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा. शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या UPI के जरिए किया जा सकता है।