CISF Head Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, ये योग्यता वाले उम्मीवदार कर सकेंगे आवेदन, देखें डिटेल्स

CISF Head Constable Recruitment 2025: सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, ये योग्यता वाले उम्मीवदार कर सकेंगे आवेदन

  •  
  • Publish Date - May 20, 2025 / 10:25 AM IST,
    Updated On - May 20, 2025 / 10:29 AM IST

CISF Head Constable Recruitment 2025/Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • CISF में कॉन्स्टेबल/ जनरल ड्यूटी (GD) के पदों पर निकली भर्ती
  • CISF ने हेड कांस्टेबल (खेल कोटा) के तहत कुल 403 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे
  • 6 जून 2025 तक हेड कांस्टेबल के पदों पर कर सकेंगे आवेदन

CISF Head Constable Recruitment 2025: नई दिल्ली। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) में नौकरी करने का सपना देख रहे लोगों के सुनहरा अवसर है। दरअसल, CISF की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत हेड कॉन्स्टेबल/ जनरल ड्यूटी (GD) के कुल 403 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू हो गई है, जिसकी अंतिम तारीख 6 जून 2025 तय की गई है। ऐसे में  पात्र और इच्छुक उम्मीदवार तय तिथियों के अंदर CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in/index.php पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Read More: CID Recruitment 2025: 12वीं पास के लिए सीआईडी में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, 50 साल उम्र वाले भी कर सकेंगे अप्लाई, यहां देखें डिटेल्स

CISF Head Constable Recruitment 2025: उम्मीदवार की योग्यता

CISF द्वारा निकाले गए इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी संबंधित खेल में राज्य/ राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया होना चाहिए।

CISF Head Constable Recruitment 2025: उम्मीदवार की उम्र

हेड कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2025 को ध्यान में रखते हुए 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। यानि उम्मीदवार का जन्म 2 अगस्त 2002 से 1 अगस्त 2007 के बीच हुआ हो।

CISF Head Constable Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

CISF द्वारा निकाले गए इस भर्ती में जनरल (UR), OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 100/- आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC) और जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड से ही होगा।

Read More: Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस.. इस विभाग में 80 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, जानें कौन कर सकेगा अप्लाई

CISF Head Constable Recruitment 2025: कैसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा,  पहले चरण में ट्रायल टेस्ट, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी। इन सभी प्रक्रियाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उनका मेडिकल परीक्षण किया जाएगा।

CISF Head Constable Recruitment 2025: कैसे करें आवेदन

  • CISF द्वारा निकाले गए इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in/index.php पर जाएं।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई सभी डिटेल भरकर फॉर्म को पूरा कर लें।
  • अंत में निर्धारित शुल्क (यदि लागू हो) जमा करें।
  • अब फॉर्म को सब्मिट कर उसका एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए अपने पास सुरक्षित रख लें।

CISF की ओर से किन पदों पर भर्ती निकाली गई है?

CISF की ओर से स्पोर्ट्स कोटा के तहत हेड कॉन्स्टेबल/ जनरल ड्यूटी (GD) के पदों पर भर्ती निकाली गई है।

CISF की इस भर्ती के लिए कितने पदों पर वैकेंसी निकली है?

CISF ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 403 पदों पर हेड कॉन्स्टेबल (GD) की भर्ती निकाली है।

इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन प्रक्रिया 18 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तिथि 6 जून 2025 है।

कौन-कौन से खिलाड़ी इस भर्ती के लिए पात्र हैं?

वे उम्मीदवार पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त खेल या प्रतियोगिता (राष्ट्रीय/राज्य/अंतरराष्ट्रीय स्तर) में भाग लिया हो। विस्तृत खेल सूची CISF की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है।

आवेदन कैसे करें और वेबसाइट क्या है?

इच्छुक उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in/index.php पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।