गांजा फूंकने वालों की लगी लॉटरी, मिलेगी 88 लाख रुपये सैलरी, इस कंपनी ने निकाला जबरदस्त ऑफर

Company Finds Jobs for Marijuana Smokers कंपनी ने खासतौर पर गंजेड़ियों को गजब का जॉब ऑफर दिया है। 88 लाख रुपये सैलरी भी मिलने वाली है।

  •  
  • Publish Date - February 15, 2023 / 12:39 PM IST,
    Updated On - February 15, 2023 / 12:39 PM IST

Company Finds Jobs for Marijuana Smokers:

Company Finds Jobs for Marijuana Smokers: आजकल स्मोकिंग किसी न किसी रूप में लोगों को प्रभावित कर रही है। कहीं नेचुरल चीज़ों से लोग नशीला धुआं बना लेते हैं तो कहीं सिगरेट और बीड़ी से ही काम चला रहे हैं। स्मोकर्स की खास बात ये भी है कि वो इसे छोड़ने की बात तो रोज़ करते हैं लेकिन छोड़ नहीं पाते। ऐसे ही गंजेड़ियों के लिए एक नौकरी मार्केट में आ चुकी है, यहां उन्हें गांजा फूंकने के बदले अच्छी-खासी सैलरी भी ऑफर की जा रही है।

Read more: पति की इस डिमांड को पूरा नहीं कर पाई पत्नी, बिना बताए चली गई मायके, बौखलाए पति ने उठाया खौफनाक कदम 

कंपनी का जबरदस्त जॉब ऑफर

कंपनी ने खासतौर पर गंजेड़ियों को गजब का जॉब ऑफर दिया है। नौकरी के विज्ञापन के मुताबिक, आपको सिर्फ गांजा फूंकना है और इसके बदले में 88 लाख रुपये भारी-भरकम सैलरी भी मिलने वाली है। अब गंजेड़ियों ने इस नौकरी के लिए लाइन लगा दी है यानि कॉम्पटीशन यहां भी कम नहीं है। सोशल मीडिया पर तो लोग इस नौकरी के बारे में सुनकर ही दंग हो रहे हैं लेकिन ये अजीबोगरीब जॉब ऑफर प्रोफेशनली गांजा पीने वालों के लिए निकाला गया है।

Read more: सोशल मीडिया के चक्कर में बेटी कर गई ऐसा कांड, इस गंदी करतूत से आप भी हो जाएंगे शर्मिंदा 

कंपनी चाहती है एक्सपर्ट गंजेड़ी

Company Finds Jobs for Marijuana Smokers:  जर्मनी की एक कंपनी को एक ऐसे कर्मचारी की तलाश है, जो पेशेवर तरीके से गंजेड़ी हो। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस कंपनी का नाम ही ‘कैनबिस सोम्मेलियर’ है और उसे अपने लिए एक प्रोफेशनल स्मोकर की तलाश है। प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्हें ‘वीड एक्सपर्ट’ की तलाश है। कोलोन बेस्ड कैनामेडिकल, जर्मन फार्मेसीज को दवा के तौर पर कैनबिस यानि भांग बेचती है। इसके लिए उसे ऐसे लोगों की तलाश है, जो उसके प्रोडक्ट को सूंघे, महसूस करे और स्मोक करके उसकी गुणवत्ता की जांच करें।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें