Railone App Download: आ गया रेलवे का नया ‘रेलवन’ मोबाइल एप्प.. अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% की छूट, अब कतार में लगने की जरूरत नहीं

वैष्णव ने रेलवन एप्लीकेशन की शुरुआत की, यात्रियों को सभी जरूरतों का एकजगह मिलेगा समाधान

  •  
  • Publish Date - July 1, 2025 / 04:29 PM IST,
    Updated On - July 2, 2025 / 08:05 AM IST

How to Railone App Download || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • रेलवन ऐप अब Android और iOS दोनों पर उपलब्ध
  • एक ही ऐप में टिकट, पूछताछ और भोजन बुकिंग
  • सिंगल साइन-ऑन और गेस्ट लॉगिन की सुविधा

How to Railone App Download?: नई दिल्ली: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को रेलवन मोबाइल ऐप्लीकेशन की शुरुआत की जिससे यात्रियों को टिकट बुकिंग, ट्रेन और पीएनआर पूछताछ, यात्रा योजना बनाने, रेल सहायता सेवाएं और भोजन बुकिंग जैसी कई सेवाओं तक आसान पहुंच में मदद मिलेगी। वैष्णव ने रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) के 40वें स्थापना दिवस समारोह में इस ऐप की शुरुआत की। यह ऐप एंड्रॉइड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर, दोनों प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।

Read More: Nepal Monsoon: बारिश-बाढ़-भूस्खलन ने मचाई भारी तबाही.. 30 से ज्यादा लोगों की मौत, 150 से अधिक लोग घायल 

रेल मंत्रालय की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘रेलवन ऐप पर यात्रियों की सभी जरूरतों का समाधान उपलब्ध होगा। इस ऐप के माध्यम से यात्रियों को निम्नलिखित सेवाओं तक आसान पहुंच मिलेगी: टिकटिंग – आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफॉर्म टिकट; ट्रेन और पीएनआर पूछताछ; यात्रा योजना; रेल सहायता सेवाएं; ट्रेन में भोजन की बुकिंग।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘इसके अतिरिक्त, माल ढुलाई से संबंधित पूछताछ की सुविधा भी उपलब्ध है।’’

ऐप के मूल उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए मंत्रालय ने कहा कि यह उपयोगकर्ताओं को सरल और स्पष्ट यूजर इंटरफेस के माध्यम से बेहतर अनुभव प्रदान करेगा। मंत्रालय ने कहा, ‘‘इसमें न केवल सभी सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध हैं, बल्कि सेवाओं के बीच एकीकृत कनेक्टिविटी भी है, जिससे उपयोगकर्ता को भारतीय रेलवे सेवाओं का समग्र पैकेज मिलता है।’

How to Railone App Download?: इस ऐप की एक खास विशेषता सिंगल साइन-ऑन है, जिससे उपयोगकर्ताओं को कई पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं रहती। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘रेलवन ऐप डाउनलोड करने के बाद, कोई भी व्यक्ति रेलकनेक्ट या यूटीएसऑनमोबाइल ऐप की मौजूदा उपयोगकर्ता आईडी का उपयोग करके लॉग इन कर सकता है। इससे उपयोगकर्ताओं को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप रखने की आवश्यकता नहीं रहती, जिससे डिवाइस स्टोरेज की बचत होती है।’

Read Also: Truck Drivers Strike News: पूरे प्रदेश में नहीं चलेंगी ट्रकें!.. रुक जाएगा हर जरूरी काम!.. ई-चालान के खिलाफ सड़कों पर उतरे ड्राइवर

इसमें कहा गया है, ‘आर-वॉलेट (रेलवे ई-वॉलेट) सुविधा भी इस ऐप में जोड़ी गई है। संख्यात्मक एमपिन और बायोमेट्रिक लॉगिन जैसी आसान लॉगिन सुविधाएं भी प्रदान की गई हैं।’ इसमें कहा गया है कि नये उपयोगकर्ताओं के लिए न्यूनतम जानकारी प्रदान करके पंजीकरण करने का प्रावधान है, जिससे पंजीकरण प्रक्रिया आसान और तेज हो जाती है। इसमें कहा गया है कि जो उपयोगकर्ता केवल पूछताछ करना चाहते हैं, वे अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी के साथ अतिथि लॉगिन के माध्यम से भी लॉग इन कर सकते हैं।

प्रश्न 1: RailOne ऐप कहां से डाउनलोड किया जा सकता है?

उत्तर: RailOne ऐप को Android के लिए Google Play Store और iPhone के लिए iOS App Store से निःशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।

प्रश्न 2: RailOne ऐप में कौन-कौन सी सुविधाएं उपलब्ध हैं?

उत्तर: इस ऐप में टिकट बुकिंग (आरक्षित, अनारक्षित, प्लेटफॉर्म टिकट), ट्रेन और PNR पूछताछ, यात्रा योजना, रेल सहायता, भोजन बुकिंग, और माल ढुलाई संबंधी जानकारी जैसी सेवाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं।

प्रश्न 3: RailOne ऐप में लॉगिन कैसे करें?

उत्तर: RailOne ऐप में RailConnect या UTSonMobile की मौजूदा आईडी से लॉगिन किया जा सकता है। साथ ही, नए उपयोगकर्ता पंजीकरण, गेस्ट लॉगिन (OTP से), बायोमेट्रिक और MPIN लॉगिन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।