recruitment for more than 9000 posts

Patwari Bharti 2023 : पटवारी बनने का शानदार मौका, 9000 से अधिक पदों पर निकली भर्तियां, 19 जनवरी है आवेदन की आखिरी तारीख, देखें डिटेल

Great opportunity to become Patwari, recruitment for more than 9000 posts, January 19 is the last date : आवेदन में त्रुटि सुधार 24 जनवरी 2023

Edited By :   Modified Date:  January 18, 2023 / 05:13 PM IST, Published Date : January 18, 2023/5:13 pm IST

recruitment for more than 9000 posts : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। पटवारी के 9073 पदों पर निकली है बंपर vacancy .जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वे जल्द ही इस मौके का फायदा उठाए। एमपी पटवारी भर्ती 2023 के लिए कुल 9076 पद हैं जिसमें 6755 पद पटवारी के रखे गए हैं वहीं 2318 पद अदर पोस्ट के लिए रखे गए हैं । इच्छुक उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए www.mponline.gov.in पर विजिट कर साकेत है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 19 जनवरी है। एमपी पटवारी भर्ती 2023 के लिए योग्यता, आयु सीमा, एप्लीकेशन फीस व अन्य संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देख लें।

यह भी पढ़े : सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग को नेपाल सरकार से 143 करोड़ रुपये का ठेका मिला

कुल पदों पर भर्ती – 9073

जानें किस जिले में कितने हैं पद
श्योपुर – 21 पद
मुरैना – 16 पद
ग्वालियर – 01 पद
शिवपुरी – 31 पद
गुना – 96 पद
अशोकनगर – 86 पद
दतिया – 07 पद
उज्जैन – 131 पद
देवास – 150 पद
रतलाम – 101 पद
शाजापुर – 71 पद
आगर मालवा – 76 पद
मंदसौर – 128 पद
नीमच – 66 पद
इंदौर – 58 पद
धार – 261 पद
झाबुआ – 155 पद
अलीराजपुर – 130 पद
खरगौन – 275 पद
बड़वानी – 219 पद
खंडवा- 146 पद
बुरहानपुर – 87 पद
भोपाल – 14 पद
सीहोर – 188 पद
रायसेन – 130
राजगढ़ – 212 पद
विदिशा – 115 पद
बैतुल – 229 पद
होशंगाबाद – 113 पद
हरदा – 45 पद
सागर – 197 पद
दमोह – 138 पद
पन्ना – 95 पद
छतरपुर – 98 पद
टीकमगढ़ – 56 पद
नीवाड़ी – 24 पद
जबलपुर – 214 पद
कटनी – 137 पद
नरसिंहपुर – 112 पद
छिंदवाड़ा – 285 पद
सिवनी – 282 पद
मंडला – 145 पद
डिंडोरी – 150 पद
बालाघाट – 352 पद
रीवा – 395 पद
शहडोल – 152 पद
अनूपपुर – 115 पद
उमरिया- 106 पद
सीधी – 163 पद
सिंगरौली – 81 पद
सतना – कुल 100 पद

MP Patwari Bharti 2023: यह है आयु सीमा

आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होने चाहिए

MP Patwari Bharti 2023: जाने कितनी मिलेगी सैलरी

वेतनमान 25,000 से लेकर 30,000/- रुपये प्रति माह रहेगा

MP Patwari Bharti 2023: इस तरह होगी चयन प्रक्रिया

पटवारी चयन परीक्षा की डेट भी जारी नोटिफिकेशन में फिक्स गई है । जिसके तहत 15 मार्च को मध्यप्रदेश के चयनित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जा रही है ।यह परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक है जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 से 5:30 तक आयोजित की गई है।

 
Flowers