IBPS PO Notification 2024
इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्याल या किसी संस्था से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है।
अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी। इसके साथ ही इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अनरिजर्व, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 850 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा एससी, एसटी एवं पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए एप्लीकेशन फीस 175 रुपये तय की गई है।
IBPS PO Notification 2024: इस भर्ती में उम्मीदवार को पहले प्रिलिमिनरी परीक्षा में हिस्सा लेना होगा जो कि 19 से 20 अक्टूबर 2024 में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में उम्मीदवार को कटऑफ नंबर लाने के बाद मेंस की परीक्षा में भाग लेना होगा। बता दें कि इस परीक्षा का समापन 30 नवंबर को होगा। इस सभी परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू लिया जाएगा।