Indian Army Vacancy 2022: Bumper Recruitment for Technical Officer

इंडियन आर्मी में ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, नहीं देनी होगी कोई परीक्षा, मिलेगी 2.5 लाख तक सैलरी

इंडियन आर्मी में ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्तीः Indian Army Vacancy 2022: Bumper Recruitment for Technical Officer

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 06:37 AM IST, Published Date : March 8, 2022/4:14 pm IST

नई दिल्लीः Indian Army Vacancy 2022 इंडियन आर्मी में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, इंडियन आर्मी में SSC टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इन पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Indian Army की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 175 पदों को भरा जाएगा।

Read more : 10 से 12 साल के 6 बच्चों ने पोर्न देखकर 8 साल की 2 बच्चियों से किया गैंगरेप.. फिर 3 रुपए देकर..

Indian Army Vacancy 2022 मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार या आ इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। बशर्तें वे सभी सेमेस्टर या वर्षों की मार्कशीट के साथ इंजीनियरिंग डिग्री परीक्षा पास करने का प्रमाण प्रस्तुत करने में सक्षम होना चाहिए और निर्धारित समय से पहले इंजीनियरिंग डिग्री सर्टिफिकेट दिखा सकते हों। अगर आयु सीमा की बात करें तो योग्य आवेदकों की उम्र कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष तक ही होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Read more :  10 से 12 साल के 6 बच्चों ने पोर्न देखकर देख 8 साल की 2 बच्चियों से किया गैंगरेप

भारतीय सेना एसएससी भर्ती के लिए वेतन (Pay Scale)
लेफ्टिनेंट – (लेवल-10) 56,100 – 1,77,500 रुपये (लेवल-10)
कैप्टन – (लेवल-10बी) 61,300-1,93,900 रुपये
मैजर – (लेवल-11) 69,400-2,07,200 रुपये
लेफ्टिनेंट कर्नल – (लेवल-12ए) 1,21,200-2,12,400 रुपये
कर्नल – (लेवल-13) 1,30,600-2,15,900 रुपये
ब्रिगेडियर – (लेवल-13ए) 1,39,600-2,17,600 रुपये
मेजर जनरल – (लेवल-14) 1,44,200-2,18,200 रुपये
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी स्केल लेवल-15 – 1,82,200-2,24,100 रुपये
लेफ्टिनेंट जनरल एचएजी + स्केल लेवल-16 – 2,05,400-2,24,400 रुपये
वीसीओएएस/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (एनएफएसजी) – (लेवल – 17) 2,25,000 रुपये
सीओएएस – (लेवल – 18) 2,50,000 रुपये

Read more : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को बड़ा तोहफा, कम ब्याज दर पर मिलेगा लोन, इस राज्य की सरकार ने किया ऐलान 

चयन प्रक्रिया
टेक्निकल ऑफिसर पदों पर योग्य आवेदकों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जाएगा। इनमें आवेदन शॉर्टलिस्ट, एसएसबी इंटरन्यू ( स्टेज-I, II) और मेडिकल टेस्ट शामिल है।