Jail Warder Recruitment: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, जेल विभाग में होगी 1300 पदों पर भर्ती, सीएम ने खुद किया ऐलान

बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी, जेल विभाग में होगी 1300 पदों पर भर्ती, Jail Warder Recruitment: Recruitment for 1300 Posts in Jail Department

  •  
  • Publish Date - May 21, 2025 / 11:43 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 12:13 AM IST

TNPSC Recuitment 2025: Image Source: IBC24

चंडीगढ़ः Jail Warder Recruitment: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा कि जेल विभाग में बड़ा भर्ती अभियान चलाया जाएगा और जेल वार्डर के लगभग 1,300 पद शीघ्र ही भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, जेल विभाग में मेडिकल और पैरामेडिकल के रिक्त पदों को भरने के साथ-साथ करनाल में नवनिर्मित जेल प्रशिक्षण अकादमी के लिए आवश्यक कर्मचारियों को भी शीघ्र नियुक्त किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने करनाल में अकादमी का उद्घाटन करने के बाद ये घोषणाएं कीं।

Read More : Sex Racket : शहर के इस होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 10 लड़के-लड़कियां आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार

Jail Warder Recruitment: सैनी ने यह भी घोषणा की कि पंचकूला, दादरी और फतेहाबाद में करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से नयी जेलों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा, करनाल जिला जेल परिसर में एक गौशाला भी शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि नयी जेल प्रशिक्षण अकादमी सुधार प्रणाली में परिवर्तनकारी दृष्टिकोण की शुरुआत है। उन्होंने कहा, ‘यह केवल एक इमारत का उद्घाटन नहीं है, यह दृष्टिकोण में बदलाव है, एक नयी दृष्टि की शुरुआत है। हमारी जेलें केवल सजा का केंद्र नहीं, बल्कि परिवर्तन, पुनरुद्धार और पुनर्निर्माण का केंद्र बननी चाहिए।’

Read More : Devar Bhabhi Love Story: भाई की पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला युवक, देखकर ठनका गांववालों का माथा, पति के फैसले से सबके उड़े होश

एक आधिकारिक बयान के अनुसार यह अकादमी 6.5 एकड़ में फैली हुई है और इसका निर्माण 30.29 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। इस अवसर पर सहकारिता एवं जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने जेल विभाग द्वारा की जा रही प्रगतिशील पहल की सराहना की।

हरियाणा में कितने जेल वार्डरों की भर्ती होगी?

हरियाणा में लगभग 1,300 जेल वार्डर पदों पर भर्ती की जाएगी।

करनाल में किसका उद्घाटन किया गया?

करनाल में जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन हुआ, जिसका निर्माण 30.29 करोड़ रुपये में हुआ है।

नई जेलें कहां बनाई जाएंगी?

पंचकूला, दादरी और फतेहाबाद में 300 करोड़ रुपये की लागत से नई जेलों का निर्माण होगा।

क्या मेडिकल स्टाफ की भी भर्ती होगी?

हां, जेल विभाग में मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ के रिक्त पद भी जल्द भरे जाएंगे।

जेल प्रशिक्षण अकादमी का उद्देश्य क्या है?

यह अकादमी सुधारात्मक और पुनर्वासात्मक दृष्टिकोण के साथ जेल कर्मियों को प्रशिक्षित करने के लिए स्थापित की गई है।