कृषि विभाग में सरकारी नौकरी का मौका, एग्रीकल्चर ऑफिसर सहित कई पदों पर होगी भर्ती, ग्रेजुएशन पास युवा कर सकते हैं आवेदन

कृषि विभाग में सरकारी नौकरी का मौका : Krishi Vibhag recruitment 2023 : Bumper Bharti for Graduate pass in in agriculture department

  •  
  • Publish Date - January 13, 2023 / 06:58 PM IST,
    Updated On - January 13, 2023 / 06:58 PM IST

Krishi Vibhag Recruitment 2023 कृषि विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका आया है। तमिलनाडू लोक लोक सेवा आयोग में कृषि सहित कई पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती के संबंध में लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यहां कुल 93 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट tn.gov.in के जरिए 10 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

Read More : सुहागरात के अगले ही दिन दुल्हन ने मांगा तलाक, नहीं पसंद आया दूल्हे का ये काम 

Krishi Vibhag Recruitment 2023 जारी भर्ती अधिसूचना के मुताबिक यहां एग्रीकल्चर ऑफिसर के 37, हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के 48 और असिस्टेंट निदेशक एग्रीकल्चर के लिए 08 पद शामिल हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर या हॉर्टिकल्चर में M.Sc/B.Sc की डिग्री होनी चाहिए। उम्मीदवार को रजिस्ट्रेशन फीस के लिए 150 रुपये और एग्जामिनेशन फीस के तौर पर 200 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

Read More : प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप जारी! सभी स्कूलों में अवकाश की तारीख आगे बढ़ी, सरकार ने दिया आदेश

कितनी मिलेगी सैलरी

भर्ती अभियान के तहत कृषि अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवार को 37,700 से लेकर 1,38,500 रुपये तक वेतन दिया जाएगा। वहीं, असिस्टेंट निदेशक एग्रीकल्चर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 56,100 से लेकर 2,05,700 रुपये तक वेतन मिलेगा। जबकि हॉर्टिकल्चर ऑफिसर के पद पर चयनित उम्मीदवार को 37,700 से लेकर 1,38,500 रुपये तक वेतन प्रदान किया जाएगा।