Last date to apply for idbi bank recruitment 2023 Last date to apply for idbi bank recruitment 2020 idbi bank recruitment apply online idbi bank recruitment 2023 idbi recruitment 2023 apply online idbi bank recruitment 2023 for freshers idbi assistant manager recruitment 2023 idbi bank jobs for freshers
Recruitment for Non Teaching Posts in IIT: नॉन टीचिंग के पदों पर नौकरी करने वालों के लिए शानदार मौका है। आईआईटी रोपड़ में सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती होने जा रही है।
Read more: Zomato ने लिया बड़ा फैसला, अचानक बंद किया अपना कारोबार, ये रही बड़ी वजह…
नॉन टीचिंग पदों की कुल संख्या 33 है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आईआईटी रोपड़ की वेबसाइट iitrpr.ac.in पर जाकर करना है।
Recruitment for Non Teaching Posts in IIT: वहीं इन पदों पर चयनित नॉन टीचिंग स्टाफ को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2023 है।
सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर-1 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार-5 पद, प्लेसमेंट ऑफिसर-1 पद, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर-1 पद, सिक्योरिटी ऑफिसर-1 पद, मेडिकल ऑफिसर-1 पद, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर-1 पद, जूनियर सुपरिंटेंडेंट-1 पद, जूनियर इंजीनियर-3 पद, स्टाफ नर्स-2 पद, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर-1 पद, जूनियर असिस्टेंट-7 पद,
जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स)-7 पद
— लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
— स्किल टेस्ट
— डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
— मेडिकल एग्जामिनेशन
Recruitment for Non Teaching Posts in IIT: Gen/OBC/EWS (S.N. 1-7) : 500 रुपये
जनरल/ओबीसी/EWS (S.N. 8-16) : 250 रुपये