Non Teaching Recruitment: आईआईटी में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर सहित इन नॉन टीचिंग स्टाफ की निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

Recruitment for Non Teaching Posts in IIT सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 12:42 PM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 12:43 PM IST

Recruitment for Non Teaching Posts in IIT: नॉन टीचिंग के पदों पर नौकरी करने वालों के लिए शानदार मौका है। आईआईटी रोपड़ में सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर, असिस्टेंट लाइब्रेरियन और असिस्टेंट रजिस्ट्रार सहित नॉन टीचिंग पदों पर भर्ती होने जा रही है।

Read more: Zomato ने लिया बड़ा फैसला, अचानक बंद किया अपना कारोबार, ये रही बड़ी वजह… 

नॉन टीचिंग पदों की कुल संख्या 33 है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आईआईटी रोपड़ की वेबसाइट iitrpr.ac.in पर जाकर करना है।

Recruitment for Non Teaching Posts in IIT: वहीं इन पदों पर चयनित नॉन टीचिंग स्टाफ को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार सैलरी मिलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 फरवरी 2023 है।

पदों का विवरण

सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर-1 पद, असिस्टेंट रजिस्ट्रार-5 पद, प्लेसमेंट ऑफिसर-1 पद, पब्लिक रिलेशन ऑफिसर-1 पद, सिक्योरिटी ऑफिसर-1 पद, मेडिकल ऑफिसर-1 पद, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर-1 पद, जूनियर सुपरिंटेंडेंट-1 पद, जूनियर इंजीनियर-3 पद, स्टाफ नर्स-2 पद, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर-1 पद, जूनियर असिस्टेंट-7 पद,
जूनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स)-7 पद

Read more: Jashpur News: 60 से अधिक हाथियों ने मचाया उत्पात, दर्जनों घरों को किया तहस-नहस, 50 एकड़ के फसलों को कर दिया बर्बाद 

पदों पर ऐसे है सिलेक्शन प्रोसेस

— लिखित परीक्षा और इंटरव्यू
— स्किल टेस्ट
— डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन
— मेडिकल एग्जामिनेशन

श्रेणीनुसार अप्लीकेशन फीस

Recruitment for Non Teaching Posts in IIT: Gen/OBC/EWS (S.N. 1-7) : 500 रुपये
जनरल/ओबीसी/EWS (S.N. 8-16) : 250 रुपये

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें