Zomato ने लिया बड़ा फैसला, अचानक इन शहरों में बंद किया अपना कारोबार, ये रही बड़ी वजह…

Zomato company closed business ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने निर्णय लेते हुए 225 शहरों में अपनी सर्विस बंद कर दी है।

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 11:36 AM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 12:07 PM IST

Zomato company closed business

Zomato company closed business: नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने निर्णय लेते हुए 225 शहरों में अपनी सर्विस बंद कर दी है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह 225 छोटे शहरों में अपना सेवा बंद कर इन शहरों से बाहर निकल गई है। कंपनी के अनुसार कुछ छोटे शहरों में ऑनलाइन फूड ऑर्डर को लेकर स्थिति उत्साहजनक नहीं थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

Read more: RBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को किया अलर्ट! अगले 7 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटा लें अपने सारे काम 

कंपनी के घाटे में इजाफा

जोमैटो ने पिछले सप्ताह ही साल की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं। आंकड़ों से पता चलता है कि कंपनी के घाटे में इजाफा हुआ है। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 346.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इससे पिछली तिमाही में कंपनी को 251 करोड़ और एक साल पहले की समान अवधि में 63 करोड़ का घाटा हुआ था। फूड डिलीवरी बिजनेस में गिरावट के चलते कंपनी को यह नुकसान हुआ।

बीते कुछ समय से कंपनी झेल रही घाटा

बता दें कि भारतीय बाजार में फूड डिलीवरी के मार्केट में स्विगी और जोमेटो जैसी कंपनियों का बोलबाला है। कोरोना के समय इन कंपनियों को जबर्दस्त ऑर्डर मिले थे। जिसके चलते कंपनियों ने छोटे शहरों में अपना कारोबार फैला लिया था। लेकिन बीते कुछ समय से कंपनी घाटा झेल रही है। कंपनी ने हाल ही में अपने मुनाफे को बढ़ाने के लिए अपने गोल्ड सब्सक्रिप्शन को फिर से लॉन्च किया है।

Read more: जेल से छूटते ही पति बना हैवान, पत्नी को दी खौफनाक सजा, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप 

चौंकाने वाला फैसला

Zomato company closed business: एक ओर जहां कंपनी ने हाल ही में 800 नई जॉब की पेशकश करने की घोषणा की थी, वहीं 225 शहरों से बाहर निकलने का फैसला वास्तव में चौंकाने वाला है। इस फैसले के बारे में कंपनी का कहना है कि ‘पिछली कुछ तिमाहियों से इन शहरों की परफॉर्मेंस बहुत अधिक उत्साहजनक नहीं थी। हमें नहीं लगता की इन शहरों में हमारे निवेश का पेबैक पीरियड स्वीकार्य था।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

शीर्ष 5 समाचार