online application process for MP PSC 2019 start
PSC 2019 main exam starts from today: इंदौर : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग, एमपीपीएससी की आज यानी कि 23 जनवरी से राज्य सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो की 22 फरवरी तक चलेगी। इच्छुक कैंडीडेट्स जो मुख्य परीक्षा देने चाहते वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि 3 साल के लंबे इंतज़ार के बाद आज से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार जल्द ही इस मौके का फायदा उठाए।
यह भी पढ़े : मेले में ग्राहक और दुकानदार के बीच विवाद। पुलिस के सामने दोनों के बीच हुई मारपीट। वीडियो वायरल..
इन 10 शहरों में आयोजित की जाएगी परीक्षा
PSC 2019 main exam starts from today: बता दें कि 10 अप्रैल काे एमपीपीएससी के प्रवेश पत्र जारी हाेंगे। पहले मेन्स दे चुके 1918 अभ्यर्थियाें काे इस बार परीक्षा नहीं देना होगी। 2700 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। 15 अप्रैल से शुरू होने वाली परीक्षा 20 अप्रैल तक चलेगी। यह 10 शहरों इंदाैर, भाेपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, बड़वानी, रतलाम, शहडाेल, छिंदवाड़ा, सतना में हाेगी।
यह भी पढ़े : ठंड के मौसम में त्वचा पर खुजली, खुश्की और पपड़ी की स्थिति : कैसे करें उपचार
मई में रिजल्ट आ सकता है, जून-जुलाई में इंटरव्यू हाे सकते हैं
PSC 2019 main exam starts from today: मई में रिजल्ट आने की संभावना है, जबकि जून-जुलाई में इंटरव्यू हाे सकते हैं। यानी नियुक्तियां अगस्त में हाे जाएंगी। इससे पहले पीएससी ने राज्य सेवा परीक्षा-2018 के 298 स्वीकृत पदों में से 286 की नियुक्तियां की थीं। वैसे राज्य सेवा-2019 की प्रारंभिक परीक्षा 12 जनवरी 2020 को हुई थी। मुख्य परीक्षा 2021 में 21 से 26 मार्च के बीच हो पाई। इसका रिजल्ट 1 जनवरी 2022 को आया। मार्च में इंटरव्यू प्रस्तावित थे।