मारुति सुजुकी का डीजल मॉडल इग्निस भारत में बंद, जानिए वजह

मारुति सुजुकी का डीजल मॉडल इग्निस भारत में बंद, जानिए वजह

  •  
  • Publish Date - June 15, 2018 / 03:03 PM IST,
    Updated On - November 28, 2022 / 10:34 PM IST

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने अपने यूनीक डिजाइन वाली इग्निस कार के डीजल मॉडल को भारत में बंद कर दिया है। लगातार घट रही इस मॉडल की डिमांड को देखने हुए कंपनी ने इस मॉडल को बाजार हटाने का निर्णय लिया है।

मारुति सुजुकी इग्निस का डीजल वर्जन 1.3 लीटर DDiS, 4 सिलिंडर इंजन के साथ आता है। यह इंजन 74 बीएचपी का पावर और 190 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड मैन्युअल या एएमटी ट्रांसमिशन के ऑप्शंस के साथ ऑफर किया जाता है।

बता दें कि मारुति इग्निस को भारत में साल 2017 में लॉन्च किया गया था। मारुति इग्निस डीजल की टोटल सेल केवल 10 फीसदी रही है जबकि 90 फीसदी पेट्रोल मॉडल को पसंद किया जा रहा है। भारत में मारुति इग्निस को कंपनी की प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप की चेन के अंडर बेचा जाता है।

 

 

वेब डेस्क IBC24