Medical college will increase in Sagar MP 85 PG seats

छात्र-छात्राओं की हो गई बल्ले-बल्ले! इस चिकित्सा कॉलेज में बढ़ेंगी PG की सीटें, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

Medical college will increase in Sagar MP 85 PG seats : मंगलवार को सीएम शिवराज सिंह की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक संपन्न हुई।

Edited By :   Modified Date:  January 25, 2023 / 04:34 PM IST, Published Date : January 25, 2023/4:34 pm IST

Medical college will increase in Sagar MP 85 PG seats : भोपाल। मंगलवार को मध्यप्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रि-परिषद की बैठक संपन्न हुई।​ जिसमें कई निर्णायक फैसलों को मंजूरी दी गई। महिला स्व-सहायता समूहों को 3 लाख रूपये तक के बैंक ऋण पर अतिरिक्त 2 प्रतिशत ब्याज की प्रतिपूर्ति की जाएगी। प्रदेश में संचालित “म.प्र. दीनदयाल अंत्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन” एवं “शहरी आजीविका मिशन” अंतर्गत गठित महिला स्व-सहायता समूहों को अतिरिक्त आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एवं शहरी आजीविका मिशन में सभी जिलों में उन्हीं महिला स्व-सहायता समूहों को यह प्रतिपूर्ति की जाएगी। जिन्हें राज्य शासन एवं केन्द्र शासन से 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रदान किया गया है।

read more : मोदी का चुनावी ‘फॉर्मूला’! ’24’ की लड़ाई, कौन करेगा चढ़ाई, 9 राज्यों में भाजपा का सेमीफाइनल

चिकित्सा महाविद्यालय सागर में बढ़ेंगी 85 पी.जी. सीट

Medical college will increase in Sagar MP 85 PG seats : मंत्रि-परिषद द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय सागर में 85 पी.जी. सीट वृद्धि के लिये 101 करोड़ 46 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। चिकित्सा महाविद्यालय, सागर के विभिन्न विभागों में पी.जी. सीट की वृद्धि से प्रदेश को प्रतिवर्ष अतिरिक्त संख्या में विषय-विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध हो सकेंगे।

read more : हड़ताल पर गए प्रदेश के ये कर्मचारी बर्खास्त, हालात बिगड़ने पर की गई कार्रवाई 

अन्य निर्णय

मंत्रि-परिषद द्वारा “संविदा शाला शिक्षक” को “प्राथमिक शिक्षक / प्रयोगशाला शिक्षक” से प्रतिस्थापित करने का निर्णय लिया गया।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 
Flowers