Punjab Police Bharti 2024
Punjab Police Bharti 2024: पंजाब। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। पुलिस में नौकरी करने का सपना देख रहे जवानों के लिए शानदार मौका है। बता दें कि पंजाब पुलिस भर्ती बोर्ड ने राज्य में सिपाही और उपनिरीक्षक के लिए बंपर भर्ती निकालने वाली है। भर्ती विज्ञापन के अनुसार पंजाब पुलिस में कांस्टेबल के 1746 पद हैं। वहीं करीब 300 पद पुलिस उप निरीक्षक के हैं।
वहीं पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पदों पर आवेदन प्रक्रिया प्रक्रिया 14 मार्च को शाम 7 बजे से शुरू कर दी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल 2024 है। पंजाब पुलिस की इस भर्ती में 18 से 28 वर्ष के बीच के अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 14 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 04 अप्रैल 2024
कांस्टेबल के पद – 1746
एसआई के पद – 300 के करीब
शैक्षिक योग्यता – पंजाब पुलिस की इस भर्ती में अभ्यर्थियों को 10+2 पास होना चाहिए। लेकिन एक्स सर्विसमेन के लिए न्यूनतम आयु सीमा मैट्रिक होनी चाहिए।
शारीरिक मापतौल की शर्तें-
लंबाई (पुरुष) – 5 फिट 7 इंच (170.2 cms)
लंबाई (महिला) – 5 फिट 2 इंच (157.5 cms)
आयु सीमा- आवेदक की आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूटभी मिलेगी।
Punjab Police Bharti 2024: लिखित परीक्षा और शारीरिक फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। यह भर्ती केंद्रीय कांस्टेबल भर्ती बॉर्डर पंजाब पुलिस की ओर से आयोजित की जायेगी। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और शारीरिक फिटनेस टेस्ट में पास होना होगा और भर्ती की शर्तों को पूरा करना होगा।