2 मार्च से शुरू होंगी MP बोर्ड की परीक्षाएं, 3659 परीक्षा केंद्रों पर 802110 छात्र देंगेे परीक्षा | MP board examinations will start from March 2, 802110 students to take exam at 3659 exam centers

2 मार्च से शुरू होंगी MP बोर्ड की परीक्षाएं, 3659 परीक्षा केंद्रों पर 802110 छात्र देंगेे परीक्षा

2 मार्च से शुरू होंगी MP बोर्ड की परीक्षाएं, 3659 परीक्षा केंद्रों पर 802110 छात्र देंगेे परीक्षा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : March 1, 2020/5:07 pm IST

भोपाल। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो रही हैं। पहला पेपर बारहवीं का हिंदी विषय का होगा। सुबह नौ बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए साढ़े आठ बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: इंदौर मेट्रो रेल में कई पदों पर भर्ती.. ऐसे करें आवेदन

प्रदेश में कुल 3659 परीक्षा केंद्रों पर आठ लाख 2 हजार 110 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है। बारहवीं की परीक्षा 31 मार्च तक चलेगी। इसी तरह मंगलवार से दसवीं की परीक्षाएं शुरू होंगी। ऐसा पहली बार होगा जब दसवीं और बारहवीं की परीक्षा मार्च में शुरू होकर मार्च में ही समाप्त होंगी।

ये भी पढ़ें: बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर, हेड कॉन्स्टेबल की बंपर भर्तियां, करीब आ र…

परीक्षा में नकल रोकने के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल के साथ जिला स्तर पर व्यापक व्यवस्था की गई है। नकल के प्रकरण सामने आने पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश हैं।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरी, जेपीएस के 267 पदों पर भर्ती, 9300 से 34800 होगा पे स्…

 
Flowers