Anganwadi Vacancy 2023
भोपाल: MP patwari vacancy 2022 मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। काफी समय से युवा वर्ग पटवारी और अन्य पदों के नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे थे वहीं इसी बीच कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 और सहायक संपरिक्षक और अन्य पदों सहित व्याख्या सहित भर्ती परीक्षा सहित पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। साथ ही उम्मीदवारों के लिए रूलबुक भी जारी किया गया है।
MP patwari vacancy 2022 उम्मीदवार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट peb.mp.gov.in व peb.mponline.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। समूह 2 उप समूह 4 सहायक संपरिक्षक और समकक्ष पदों की सीधी और व्यापक भर्ती के अलावा पटवारी पद हेतु संयुक्त भर्ती के लिए महत्वपूर्ण तारीख और जानकारी की घोषणा की गई है।
Read More: किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं, धान खरीदी के लिए कभी भी नहीं है बारदाने की कमी
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन। पटवारी चयन के लिए CPCT स्कोर कार्ड व हिंदी टाइपिंग एवं कंप्यूटर दक्षता सहित पास होना अनिवार्य है। हालांकि CPCT पास न होने पर चयनित अभ्यर्थी को CPCT परीक्षा नियुक्ति के बाद प्रोबेशन पीरियड 3 वर्ष के अंदर पास करना अनिवार्य होगा वरना नियुक्ति रद्द कर दी जाएगी।
आयु : 18 से 40 वर्ष। एससी, एसटी, ओबीसी को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट मिलेगी।
कोविड के कारण दिसंबर 2023 तक अधिकतम आयु सीमा में अभ्यर्थियों को तीन वर्ष की छूट दी गई है।
आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।
अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए – 520 रुपये
एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग (केवल एमपी के अभ्यर्थियों के लिए) – 250 रुपये
ऑनलाइन आवेदन – कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क – 60 रुपये
सीधी भर्ती – बैकलॉग – कोई शुल्क नहीं