NEET(UG) की प्रवेश परीक्षा आज, प्रदेशभर से करीब 25 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए NEET(UG) की परीक्षा आज आयोजित की जा रही है, यह परीक्षा रायपुर के 32 केंद्रों में आयोजित की जा रही है, ​जहां करीब 12 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

  •  
  • Publish Date - September 12, 2021 / 01:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

रायपुर। NEET (UG) entrance exam : मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए NEET(UG) की परीक्षा आज आयोजित की जा रही है, यह परीक्षा रायपुर के 32 केंद्रों में आयोजित की जा रही है, ​जहां करीब 12 हजार 500 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: सेबी ने पोर्टफोलियो प्रबंधकों के वितरकों, कर्मचारियों के लिए प्रमाणन की जरूरत को अधिसूचित किया

NEET (UG) entrance exam : वहीं प्रदेश की बात करें तो प्रदेशभर में करीब 25 हजार परीक्षार्थी नीट की परीक्षा देंगे, आज दोपहर 2 से 5 बजे तक यह परीक्षा चलेगी, परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए परीक्षा का अयोजन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: एफपीआई ने सितंबर में अबतक भारतीय बाजारों में 7,605 करोड़ रुपये डाले